Added by Sweet Panday on September 23, 2017 at 7:08pm — 4 Comments
विश्वास के सतूने जब कमज़ोर होते हैं तो आस्था का शामियाना गिर ही जाता
-------------------------------------------------------------------------------------
हमारे घर का एक कोना फिर से पूजा स्थल के रूप में तब्दील हो गया और मेरी पत्नी ने एक निस्सहाय धर्म-केन्द्रित याचिका का रूप ले लिया. घर की मुश्किलात जैसे जैसे बढ़ती गईं, वैसे वैसे पत्नी की आध्यात्मिकता ने धार्मिक आचरणों, अर्चनाओं, उपवासों इत्यादि का रुख कर लिया. भविष्य वाचकों की भविष्यवानियाँ सुनी जाने लगीं और ग्रह…
ContinueAdded by राज़ नवादवी on September 23, 2017 at 5:30pm — 4 Comments
गुफा
से निकले हुए लोगों ने
'कुर्सी' बनाई,
अपने राजा के लिए
ज़मीन पर बैठे - बैठे
राजा कुर्सी पर बैठा है शान से
कुर्सी बनाने वाले ज़मीन पर
सबसे पहली कुर्सी 'पत्थर' की थी
फिर इंसान ने लकड़ी की कुर्सी बनाई
बाद में सोने ,चाँदी ,हीरे, जवाहरात की भी....
इतिहास में तो कई बार नरमुंडों की भी कुर्सियां बनाई गयी
और फिर उस पर बैठ के 'राजा' बहुत खुश हुआ...
कुर्सी बनाई गयी थी
इस उम्मीद में कि इस पर बैठा हुआ
राजा राज्य में
सुख शांति…
Added by MUKESH SRIVASTAVA on September 23, 2017 at 3:06pm — 5 Comments
Added by Janki wahie on September 23, 2017 at 1:19pm — 18 Comments
काफिया : आएँ , रदीफ़: क्या
२१२२ २१२२ २१२
पाक आतंकी कभी बाज़ आएँ क्या
बारहा दुश्मन से’ धोखा खाएँ क्या ?
गोलियाँ खाते ज़माने हो गये
राइफल बन्दुक से’ हम घबराएँ क्या ?
जान न्योछावर शहीदों ने की’ जब
सरहदों को हम मिटाते जाएँ क्या ?
सर्जिकल तो फिल्म की झलकी ही’ थी
फिल्म पूरा अब मियाँ दिखलाएँ क्या ?
आपका विश्वास अब मुझ पर नहीं
अनकही बातें जो’ हैं बतलाएँ क्या ?
खो दिया…
ContinueAdded by Kalipad Prasad Mandal on September 23, 2017 at 9:53am — 7 Comments
२२ २२ २२ २२ २२ २
आओगे जब भी तुम मेरे ख्वाबों में
उन लम्हो को रख लूँगी मैं यादों में
और नही कुछ चाहूँ तुमसे मेरी जां
दम टूटे मेरा बस तेरी बाहों में
मेरा जीवन इस गुलशन के फूलों जैसा
घिरा हुआ है मगर बहुत से काँटों में
तुमको में रूदाद सुनाऊं क्या अपनी
मेरा हर लम्हा बीता है आहों में
देख रही हो मुझको तुम जैसे "रौनक"
जी चाहे मैं डूब मरूँ इन आँखों में
मौलिक एवं…
Added by KALPANA BHATT ('रौनक़') on September 23, 2017 at 9:30am — 24 Comments
Added by Naveen Mani Tripathi on September 23, 2017 at 2:00am — 4 Comments
अब से मैं पूरा ध्यान रखूंगी मुकुल का, बहुत परेशान हो जाते हैं आजकल, उसके दिमाग में पूरे दिन यही घूम रहा था| जब से बेटी पैदा हुई थी, उसे एकदम व्यस्त रख रही थी, समय तो जैसे पंख लगा कर उड़ जाता था| बेचारे मुकुल खुद ही सब कुछ करते रहते थे, कभी कुछ कहते नहीं थे लेकिन उसे तकलीफ होती थी| आखिर कभी भी मुकुल को कुछ करने जो नहीं दिया था उसने|
"कपडे आयरन नही हैं, ओह फिर याद नहीं रहा", कहते हुए आज सुबह जब मुकुल ने सिकुड़े कपडे पहने तो उसे थोड़ी खीझ हुई| जल्दी से उसने नाश्ता निकालने का सोचा तभी बच्ची…
Added by विनय कुमार on September 23, 2017 at 12:00am — 10 Comments
सम्भावना के द्वार पर दस्तक हुई है
देखकर मुझको हुई वह छुईमुई है
देखता ही रह गया विस्मित चकित सा
रंग, रस, मद से भरी वह सुरमई है
रम्य मौसम, रम्य ही वातावरण ये
सुनहली इस साँझ की सज धज नई है
प्रेम की पलपल उमड़ती भावना पर
वर्जनाओं की सतत् चुभती सुई है
तरलता बांधी गयी, कुचली गयी हैं कोपलें
क्रूरता द्वारा सदा सारी हदें लांघी गयी हैं
क्रूरता सहनें को तत्पर, वर्जना मानें ना मन
प्यार का अदभुत् असर हम पर हुआ कुछ जादुई है…
Added by नन्दकिशोर दुबे on September 22, 2017 at 11:30pm — 4 Comments
कुछ जाना कुछ अनजाना-सा लगता है
कुछ भूला कुछ पहचाना-सा लगता है
दर्पण में प्रतिबिम्बित अपना ही मुखड़ा
कुछ अपना कुछ बेगाना -सा लगता है
मुझ-सम लाखो लोग यहां पर बसते है
हर कोई बस दीवाना-सा लगता है
जीवन तो बस वाल्मीकि की वाणी मे
आंसू की गाथा गाना-सा लगता है !
.
मौलिक व अप्रकाशित ---नन्दकिशोर दुबे
Added by नन्दकिशोर दुबे on September 22, 2017 at 11:00pm — 2 Comments
Added by Hariom Shrivastava on September 22, 2017 at 7:05pm — 4 Comments
एक नवगीत
दूर बैठ कर पूछें दद्दा,
और सुना, क्या हाल-चाल है.
कैसे कह दूं, ठीक-ठाक सब,
मस्त हमारी चाल-ढाल है
तोड़ रहे हैं सभी आजकल,
अपना नाता गाँधी से.
सपनों की कंदीलें उनकी,
बचा रहा हूँ आँधी से.…
ContinueAdded by बसंत कुमार शर्मा on September 22, 2017 at 5:02pm — No Comments
122 122 122 12
अना का जो खुर्शीद ढलने लगा
क़मर हसरतों का निकलने लगा
हटे मकड़ियों के वो जाले सभी
मेरा खस्ता घर भी सँभलने लगा
मुहब्बत का छोटा सा दीपक मेरा
ग़मों का अँधेरा निगलने लगा
मेरे आंसुओं की बनी झील में
पशेमान सूरज पिघलने लगा
चमन पर हुआ अब्र ज्यों महरबां
खजाँ का तभी रुख़ बदलने लगा
खुदा का करम चार हाथों से ये
सफीना मेरा आज चलने…
ContinueAdded by rajesh kumari on September 22, 2017 at 2:46pm — 6 Comments
जीवन विषम अबोध , जानकर ना डर मानव |
प्राप्त प्रथम कर ज्ञान, ज्ञान बिन पार न हो भव ||
अंतर तल अँधियार , दूर कर रोशन हो मग |
हो जगमग हर पंथ , पंथ अति रोशन हो जग ||
श्रेष्ठ जटिल हर कर्म, है मनुज उन्नति दायक |
भूल बिसर मत कृत्य, सत्य हर भूपति नायक ||
भूमि सतह पर स्वर्ग, कर्म बिन हो कब संभव |
जीवन पथ पर कर्म , धर्म सम भूल न मानव ||
मानव परहित कार्य , हैं न बस दाहकता दुख |
कष्ट सहन कर लाख, एक यदि जीवन का सुख…
ContinueAdded by Ashok Kumar Raktale on September 22, 2017 at 1:30pm — 2 Comments
Added by Naveen Mani Tripathi on September 22, 2017 at 8:38am — 1 Comment
जैसे ही वह ऑफिस से लौटी एक बार फिर वही नज़ारा उसके आँखों के सामने था| कितना भी समझा ले, न तो बेटा समझता था और न ही बाप, दोनों अपने आप को ही समझदार मानते थे| उसके घर में घुसते ही कुछ पल के लिए दोनों खामोश हो गए और उसकी तरफ फीकी मुस्कान फेंकते हुए देखने लगे|
"कब समझोगे तुम विक्की, मान क्यों नहीं लेते कि वह तुमसे ज्यादा समझते हैं| आखिर पिता हैं तुम्हारे, तुमसे ज्यादा दुनिया देखी है उन्होंने", कहते हुए बैग उसने टेबल पर रखा और सोफे पर अधलेटी हो गयी| राजन ने उसकी तरफ आश्चर्य से देखा, अक्सर…
ContinueAdded by विनय कुमार on September 21, 2017 at 5:00pm — 4 Comments
ज़िद कर रही हूँ ...
जानती हूँ
हर नसीब में
हर शै
नहीं हुआ करती
फिर भी
मैं असंभव को
संभव करने की
ज़िद कर रही हूँ
कुछ और नहीं
बस
उम्र के हर पड़ाव पर
सिर्फ
प्यार करने की
ज़िद कर रही हूँ
मैं नहीं जानती
सात जन्म क्या होते हैं
पर उम्र की उस अवस्था पर
जब सब ख्वाहिशें
दम तोड़ देती हैं
चाहती हूँ
तब भी तुम
किसी मठ के
सन्यासी सी एकाग्रता लिए
मुझ से प्यार करने चले आना…
Added by Sushil Sarna on September 21, 2017 at 3:10pm — 6 Comments
2122 1212 22/112
ख़्वाब तूने कोई बुना होगा
तब तेरा रतजगा हुआ होगा
सर यक़ीनन मेरा झुकेगा जनाब
आपसे जब भी सामना होगा
मुद्दतों बाद मेरी याद आई
मुश्किलों से कहीं घिरा होगा
मुझको मेहनत लगी थी लिखने में
उसको एहसास इसका क्या होगा
शहर में होना आरज़ी है मगर
तज़्किरा मेरा बारहा होगा
आरज़ी – थोड़े समय के लिए, तज़्किरा – जिक्र
-मौलिक व अप्रकाशित
Added by शिज्जु "शकूर" on September 21, 2017 at 11:24am — 6 Comments
22 22 22 22 22 2
............................
खोया रहता हूँ मैं जिनकी यादों में
उनकी ही खुशबू है मेरी साँसों में
.
दिल के हाथों था मजबूर बहुत वरना
आता कब मैं उनकी मीठी बातों में
.
उनको खो देने का भी अहसास हुआ
रंग-ए-हिना जब देखा उनके हाथों में
.
खो कर दुनिया आख़िर उनको पाया है
यूँ ही नहीं है नाम मेरा अफसानों में
.
हर शय में उनका ही चेहरा दिखता है
उनके ही सपने हैं मे री आँखों …
ContinueAdded by SALIM RAZA REWA on September 21, 2017 at 8:30am — 7 Comments
१२२२ १२२२ १२२
चढ़े सूरज तलक सोए हुए हैं
किसी की याद में खोए हुए हैं
ग़ज़ल लिक्खी हुई है आंसुओं से
कहें किससे कि हम रोये हुए हैं
तभी भीगा हुआ तकिया मिला है
इसे अश्कों से हम धोये हुए हैं
कमर टूटी ज़फ़ा की चोट खाकर
मगर फिर भी वफ़ा ढोए हुए हैं
वहाँ चर्चा हमारा हो रहा है
न जाने हम कहाँ खोए हुए हैं
तुम्हारे दाग ज्यों के त्यों दिखेंगे
भले ही आईने धोए हुए…
ContinueAdded by rajesh kumari on September 20, 2017 at 5:00pm — 20 Comments
2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010
1999
1970
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
Switch to the Mobile Optimized View
© 2025 Created by Admin.
Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |