रुख पे उदासी , आँख क्यूँ नम है
यार बता , तुझे कौन सा गम है
ज़ख्म जिगर के मुझको दिखा दे ,
मेरी नज़र भी इक मरहम है .
तेरी पलक का अश्क मैं अपने
लब पे उठा लूं , ये शबनम है.
लगता है मुझको तुझमे खुदा है ,
हंस कर बोले लोग वहम है
जिस्म तेरा या रूह हो तेरी
मेरे लिए यह दैरो- हरम है
कहना ग़ज़ल यूं मैं क्या जानू
यह तो खुदा का रहमो- करम है
आनंद तनहा
Added by anand pandey tanha on October 20, 2010 at 7:03pm —
5 Comments
इस घटना ने मुझे जबरदस्त सबक सिखा दिया ! हुआ यह कि पिछले दिनों मेरे एक जो की किसी ज़माने में मेरे रूममेट हुआ करते थे मेरे घर पधारे ! उनको मेरे शहर में ही नौकरी मिली थी, लेकिन नया होने की वजह से उनको रहने का कोई ठिकाना अभी तक नहीं मिल पाया था ! क्योंकि उनसे पुरानी जान पहचान थी तो मैं उन्हे अपना समझकर अपने कमरे की चाबी सौंप कर अपने काम पर निकल गया ! लेकिन उस मित्र ने इस पल का भरपूर इस्तेमाल करते हुए मेरे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ही बदल डाली| इस बात का आभास मुझे कल ही हुआ जब मैंने कंप्यूटर ठीक करवाने…
Continue
Added by ABHISHEK TIWARI on October 20, 2010 at 1:30pm —
4 Comments
काश हर आह सर्द हो जाये,
काश हमदर्द दर्द हो जाये .
अब दवा से मुझे क्या लेना ,
ला- दवा मेरा मर्ज़ हो जाये .
मौत री! ले ले मुझ को दामन में ,
दूर जीवन का कर्ज़ हो जाये .
आंसुओ सूख जाना भीतर ही ,
कहीं जग में न नशर हो जाये .
दीप जीर्वी
09815524600
Added by DEEP ZIRVI on October 20, 2010 at 6:48am —
4 Comments
ढलती हुई शाम ने
अपना सिंदूरी रंग
सारे आकाश में फैला दिया है,
और सूरज आहिस्ता -आहिस्ता
एक-एक सीढ़ी उतरता हुआ
झील के दर्पण में
खुद को निहारता
हो रहा हो जैसे तैयार
जाने को किसी दूर देश
एक लंबे सफ़र पर I
काली नागिन सी,
बल खाती सड़कों पर
अधलेते पेड़ों के सायों के बीच
मैं,
अकेला,
तन्हा,
चला जा रहा हूँ
करता एक सफ़र,
इस उम्मीद पर
कि अगले किसी मोड़ पर
राहों पर अपनी धड़कनें बिछाए
तुम करती होगी…
Continue
Added by Veerendra Jain on October 20, 2010 at 1:08am —
9 Comments
सभी को मेरा प्रणाम ... एक नयी कोशिश की है आपके सामने पेश है ...
बहर है
2122 212 2 212 2 212
मंज़िले अपनी जगह, रास्ते अपनी जगह ... आप इस गाने की धुन पे इसे गुनगुना सकते हैं ...
_____________________________________________________________________
जानलेवा प्यार है, इस प्यार से तौबा करो
नासमझ ये दिल सही तुम तो इसे टोका करो
किस तरफ हो जा रहे, इस राह की मंज़िल है क्या
देर थोड़ी बैठ कर, तुम दूर तक सोचा करो
तुम बचाओ मुझसे दामन, पास…
Continue
Added by vikas rana janumanu 'fikr' on October 19, 2010 at 3:00pm —
10 Comments
काम बेशक न कीजिए ज्यादा,
मीडिया में मगर दिखिए ज्यादा.
ये सियासत के खेल है साहब ,
बोइये कम छीटिए ज्यादा.
मिल गया है रिमांड पर अभियुक्त
पूछिए कम पीटिए ज्यादा.
सैलरी झाग दूध रिश्वत है,
फूंकिए कम पीजिए ज्यादा.
शेख जी हैं नए नए शायर ,
दाद कुछ और दीजिए ज्यादा.
लिफ्ट छाते में देकर देख लिया ,
बचिए कम भीगिए ज्यादा.
सभ्यता की पतंग और पछुआ बयार,
ढीलिए कम लपेटिए ज्यादा.
अपसंस्कृति की पपड़ियाँ…
Continue
Added by Abhinav Arun on October 19, 2010 at 1:30pm —
13 Comments
दोहा सलिला:
जिज्ञासा ही धर्म है
संजीव 'सलिल'
*
धर्म बताता है यही, निराकार है ईश.
सुनते अनहद नाद हैं, ऋषि, मुनि, संत, महीश..
मोहक अनहद नाद यह, कहा गया ओंकार.
सघन हुए ध्वनि कण, हुआ रव में भव संचार..
चित्र गुप्त था नाद का. कण बन हो साकार.
परम पिता ने किया निज, लीला का विस्तार..
अजर अमर अक्षर यही, 'ॐ' करें जो जाप.
ध्वनि से ही इस सृष्टि में, जाता पल में व्याप..
'ॐ' बना कण फिर हुए, ऊर्जा के…
Continue
Added by sanjiv verma 'salil' on October 18, 2010 at 11:30pm —
1 Comment
तन्हाई का कैसा यारो फंडा
कोई कैसे तन्हा भी हो सकता है ?
फूल कही
हो खुशबु उसके साथ रहे ,
खुशबू हो जो वो भी हवा के साथ बहे
खुशबु से
हम सब का दामन भरता है ,
तन्हाई का कैसा यारो फंडा है ,
कोई कैसे
तन्हा भी हो सकता है ?
दिल के साथ है धड़कन ,
आँख के साथ स्वप्न ,
सुखदुख
साथ में मिलके बनता है जीवन ।
जीवन धार में मिलके जीवन चलता है ,
तन्हाई
का कैसा यारो फंडा है ।
कोई कैसे तन्हा भी हो सकता है ?
दीप के साथ
है…
Continue
Added by DEEP ZIRVI on October 18, 2010 at 9:00pm —
4 Comments
क्या हमारे सितारे झूठ बोलते हैं ,
ये सोच कर मेरा दिल जलता हैं ,
एक जन सेमसंग गुरु का रट लगाया ,
मेरे पॉकेट से अच्छा चूना लगवाया ,
एक बादशाह हैं अच्छा उल्लू बनाया ,
हप्ता क्या सालो मला ना चमक पाया ,
एक महानायक हमें जो बताया ,
हकीकत के पास उन्हें भी ना पाया ,
सर जी ने बोला आइडिया बदल देगी ,
नही पता था तीस रुपया वो काट लेगी ,
गलती से बेटा ने दबा दिया जो फोन आया ,
मेरे बैलेंस से तीस रुपया का चूना लगाया ,
बाद में पता चला १० और खा गया वो…
Continue
Added by Rash Bihari Ravi on October 18, 2010 at 7:30pm —
5 Comments
मुफलिस ही रहने दो हमको
हम न मांगे चांदी -सोना .
इश्क की दौलत पास हमारे ,
कैसी ग़ुरबत -कैसा रोना
जाहिद जाने रसमे -इबादत,
हमको उसके ,इश्क की आदत
जिसके नूर की एक शफक से,
रोशन दिल का कोना- कोना
इश्क- ए- खुदा हो जाने दे कामिल
उसकी नज़र में ,होकर शामिल
दिन भर रब की मैय को पीकर
रात में चादर तान के सोना
ये है सराय घर न तेरा
जिसमे लगाया तूने डेरा
कल आयेंगे , और मुसाफिर
मालिक बदले रोज बिछौना
आनंद तनहा
Added by anand pandey tanha on October 18, 2010 at 7:00pm —
4 Comments
धड़कते दिल की सदा है तू
मुहब्बतों की खुदा है तू
के तेरा नाम है मुहब्बत
किसे खबर है के क्या है तू
तेरी ज़रूरत है इस जहाँ को
दहकती हुई हर इक फ़िज़ा को
तू ही मंदिर तू ही मस्जिद
तू ही बच्चे की तोतली बोली
तू ही ममता का बे हिसाब साया
तू ही है पापा की डांट जानूं
तू ही चिड़ियों की चहचहाहट
तू ही है कलियों की मुस्कुराहट
तेरे दम से बहार क़ायम
मैं क्या गिनाऊँ तेरे गुणों को
के तू मुहब्बत है तू…
Continue
Added by mohd adil on October 18, 2010 at 6:30pm —
2 Comments
धूप के दरिया में नहाता है गुलाब
फिर भी ताज्जुब है मुस्काता है गुलाब
जिनके चेहरों पर उदासी होती है
मुस्कुराना ऐसों को सिखाता है गुलाब
जब किसी के लिए बिखरता है
तब कहीं जाके चैन पाता है गुलाब
रास्ते में बिखेर कर खुद को
साथ राही के भी जाता है ग़ुलाब
जो ज़माने में नामवर थे कभी
वाक़ए उन के सुनाता है गुलाब
Added by mohd adil on October 18, 2010 at 6:00pm —
2 Comments
दशहरा के अवसर पर १७ अक्टूबर २०१० को वाराणसी स्थित श्री शारदापीठ मठ सभागार में वरिष्ठ शायर श्री अनुराग शंकर वर्मा के ग़ज़ल संग्रह "कहने को जुबां है"का विमोचन और इस मौके पर कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया. मैं भी आमंत्रित था यह आयोजन कई मायनों में यादगार रहा. पहली बात यह कि श्री अनुराग जी अभी उम्र के ८३ वें वर्ष में चल रहे है और यह उनका पहला संग्रह है. जो उनकी स्वयं की इच्छा से नहीं बल्कि दूसरों के अधिक प्रयास से साकार रूप ले सका है. अनुराग जी का सारा लेखन उर्दू में है और उसे समेटना काफी मुश्किल था…
Continue
Added by Abhinav Arun on October 18, 2010 at 4:30pm —
5 Comments
विशेष लेख-
भारत में उर्दू :
संजीव 'सलिल'
*
भारत विभिन्न भाषाओँ का देश है जिनमें से एक उर्दू भी है. मुग़ल फौजों द्वारा आक्रमण में विजय पाने के बाद स्थानीय लोगों के कुचलने के लिये उनके संस्कार, आचार, विचार, भाषा तथा धर्म को नष्ट कर प्रचलित के सर्वथा विपरीत बलात लादा गया तथा अस्वीकारने पर सीधे मौत के घाट उतारा गया ताकि भारतवासियों का मनोबल समाप्त हो जाए और वे आक्रान्ताओं का प्रतिरोध न करें. यह एक ऐतिहासिक सत्य है जिसे कोई झुठला नहीं सकता. पराजित…
Continue
Added by sanjiv verma 'salil' on October 18, 2010 at 9:56am —
3 Comments
कश्ती का है क़ुसूर न मैरा क़ुसूर है
तूफान है बज़ीद के डुबोना ज़रूर है
जो मैरे साथ साथ है साए की शक्ल मैं
महसूस हो रहा है वही मुझ से दूर है
मोजों का यह सुकूत न टूटे तो बात हो
दरया मैं डूबने का किसी को शऊर है
देखा है जब से तुमको निगाहों मैं बस गये
हद्दे निगाह सिर्फ़ तुम्हारा ज़हूर है
दामन मैं सिर्फ़ धूप के दरया समाए हैं
सहरा को इस वजूद पे फिर भी गुरूर है
Added by SYED BASEERUL HASAN WAFA NAQVI on October 17, 2010 at 7:00pm —
No Comments
सच की जीत मनाएँ हम
टूटे दिलों को एक मनाएँ हम
आज के दिन को एकता के रूप मैं मनाएँ हम
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एक होजाएँ हम
जीत हुई सच्चाई की
और रावण हार गया
छोड़ कर जीवन परलोक सिधार गया
सच्चाई के रखवालों ने
नेकी के करने वालों ने
एक एसा सबक़ सीखा दिया उसको
हमेशा के लिए मिटादिया उसको
सारे नेकी के करने वालों ने
उस को याद करेगें शेतानो मैं
राम का नाम रहेगा हर…
Continue
Added by mohd adil on October 17, 2010 at 12:30pm —
1 Comment

धरा नागपुर की पावन पर चमत्कार हुआ अनमोल
विजयदशमी की पावन बेला पर केशव माधव हरी हरी बोल ;
जन सेवा का लिया व्रत और स्वयमसेवक जो कहलाये
सघन पेड़ बरगद का जैसे ,फैलता फैलते ही जाएँ
श्रम साधित वन्दना हमारी मानवहित करते जाएं
बन कर भारती पूत अमोल केशव माधव हरी हरी बोल ;
धरा नागपुर की पावन पर चमत्कार हुआ अनमोल
विजयदशमी की पावन बेला पर केशव माधव हरी हरी बोल ;
डगर कठिन ये सफर कठिन हो हम को निज मंजिल…
Continue
Added by DEEP ZIRVI on October 17, 2010 at 8:00am —
1 Comment
सच्चे मोती की हे तलब मुझ को
कितने दरया खंगालता हूँ मैं
ठोकरे एक सबक़ सिखाती हैं
खुद को गिर कर संभालता हूँ मैं
फिर भी तारों को छू नही पाता
लाख खुद को उछालता हूँ मैं
एक तबस्सुम सजा के होटो पर
दर्द को अपने पालता हूँ मैं
आओ दरयाओं पानी लेजाओ
अपने आँसू निकालता हूँ मैं
Added by mohd adil on October 17, 2010 at 12:30am —
1 Comment
आँखों मैं चले आना सीने मैं उतर जाना
तुम दर्द अगर हो तो फिर मुझ मैं बिखर जाना
रस्ता ना बताए गा मंज़िल के इलाक़े को
तुम खूब समझते हो तुमको है किधर जाना
वो आग उठा लाया सूरज के इलाक़े से
मैने था कभी जिस को साए का शजर जाना
रुकती हैं कहाँ जाकर यह इल्म नहीं कोई
हमने तो हवाओं को मसरूफ़े सफ़र जाना
ए शाम के शहज़ादो क्यूँ जश.न मैं डूबे हो
क्या तुमने अंधेरों को सामने सहर जाना
Added by SYED BASEERUL HASAN WAFA NAQVI on October 16, 2010 at 10:30pm —
1 Comment
माँ को क़ुदरत सलाम करती हॅ
माँ को फ़ितरत सलाम करती हॅ
प्यार के सब बने पुजारी हैं
आस्था के बने भिखारी हैं
जब दिया मैं जलता हूँ
देख कर तुझ को मुस्कुराता हूँ
अपने सीने से तू लगा मुझ को
और स्नेह से तू सजा मुझ को
अपनी ममता का आसरा दे दे
अपने चरणो मैं तू जगह दे दे
फूल बनकर महकता जाऊँ मैं
और स्नेह मैं गुनगुनाऊँ मैं
मेरी माता महान है कितनी
यह हक़ीक़त जवान है कितनी
दरदे दिल की मेरे दवा…
Continue
Added by mohd adil on October 16, 2010 at 7:30pm —
2 Comments