Tags:
आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी
सादर सुप्रभात !
महोत्सव अंक २४ "विषय- नारी शक्ति " की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ कर आनंद आ गया. ओबीओ में महोत्सव आयोजन के तहत जो सकारात्मक उर्जा सभी रचनाकारों और पाठकों के मनस अंतर में प्रवाहित होती है, उसको शब्दों में कह पाना संभव न होगा. इस रिपोर्ट को पढ़ कर फिर उसी दिव्य चेतना का अनुभव हुआ.
सीखने सिखाने की सभ्य सुसंस्कृत परिपाटी ओबीओ का सबसे विशिष्ट, सबसे एहम गुण है, और यह ही इस मंच पर संचारित होते सकारात्मक ओजस्व का कारण भी है.
इस बार महोत्सव का विषय "नारी-शक्ति" बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि रचनाकार का धर्म केवल रचनाक्रम में प्रविष्टिया देते जाना या आत्म- मुग्धता से बुने स्वप्न जाल में सबको आकर्षित करना नहीं होता , बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदार चिंतन को दिशा देना भी होता है. यह विषय समाज का आइना सा बन कर सामने आया और सबने अपनी लेखनी को समृद्ध करने के साथ ही विषय निहित तथ्यपरकता को समझा बूझा और अवश्य ही समाज के लिए हितकारी सूक्ष्म ज्ञान को भी हृदयंगम किया.
इस विस्तृत रिपोर्ट के लिए हार्दिक आभार आदरणीय सौरभ जी.
सादर.
डॉ.प्राची, सद्यः समाप्त हुए आयोजन महा-उत्सव अंक - 24 की रिपोर्ट पर आपकी सकारात्मक टिप्पणी के लिये हार्दिक धन्यवाद.
आयोजन के मुख्य विन्दुओं और व्यतीत पूरी प्रक्रिया पर यदि हम दृष्टि डालें तो कई महत्त्वपूर्ण बातें स्पष्ट होती हैं, जिनका यदि आज इस मंच पर और इसके माध्यम से निर्वहन हो रहा है तो इसका सीधा श्रेय सुधी रचनाकारों और जागरुक पाठकों को ही जाता है. सभी सदस्यों का ऐसे माहौल में जहाँ आभासीपन इतना हावी हो, परस्पर भौतिक उपस्थिति की अनुभूति करना अवश्य ही इस मंच की विशेषता है.
आपने सर्वथा उचित कहा है कि रचनाकार का धर्म केवल रचनाक्रम में प्रविष्टिया देते जाना या आत्म- मुग्धता से बुने स्वप्न जाल में सबको आकर्षित करना नहीं होता , बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदार चिंतन को दिशा देना भी होता है.
इस पंक्ति से निस्सृत भावनाएँ किसी रचनाकार को समाज से जोड़ देने में सक्षम हैं, जो कि साहित्य का वास्तव में लक्ष्य है. किसी रचनाकार की आपबीती भी समाज के बहुत बड़े समूह को प्रभावित करती है अतः बिम्ब और प्रतीक सार्वभौमिक तथा सार्वकालिक होने ही चाहिये. ताकि वे बड़े तबके को सदा-सदा संदेश देते रहें.
आपकी प्रस्तुत सकारात्मक टिप्पणी हेतु आपका पुनः आभार.
सीखने सिखाने की सभ्य सुसंस्कृत परिपाटी ओबीओ का सबसे विशिष्ट, सबसे एहम गुण है, और यह ही इस मंच पर संचारित होते सकारात्मक ओजस्व का कारण भी है.
अनन्य भाई विंध्येश्वरीजी, आपकी जागरुकता का यह मंच प्रारम्भ से कायल है. इस मंच से आपका जुड़ाव सभी सदस्यों को अभिभूत करता है.
सद्यः समाप्त आयोजन महा-उत्सव अंक - 24 पर प्रस्तुत रिपोर्ट से रचनाधर्मिता के क्रम में आत्म-मंथन हेतु सकारात्मक विन्दु सुलभ हो पाये यह हमसभी के लिये संतोष का विषय है. आपकी उदार स्वीकृति से, सही कहिये, आयोजनों का हेतु सधा गया प्रतीत हुआ है, जोकि इस मंच के सभी आयोजनों का मुख्य उद्येश्य है. आपकी संयत साहित्यिक सक्रियता इस मंच की मांग है.
इस उत्साहभरी प्रतिक्रिया हेतु आपको पुनः धन्यवाद कह रहा हूँ.
आदरणीय गुरुवर सौरभ सर जी सादर प्रणाम
आपने बहुत ही समृद्ध और उन्नत शब्दों के चयन से इस महोत्सव की जानकारी प्रस्तुत की है
सर्वप्रथम तो इस दुष्कर कार्य के लिए ह्रदय से आपको साधुवाद प्रेषित है
आपने बिंदु दर बिंदु हर बात पर प्रकाश डालते हुए उत्साह के साथ साथ कहीं कहीं मन में उत्पन्न हुआ क्षोभ भी प्रकट किया है
आपने विविधता भरे इस मंच में सीखने सिखाने की इक परंपरा को इक नया आयाम देते हुए इस उन्नत रिपोर्ट को शब्द बध्द किया है
फिर आपने मंच में विद्यमान हर विशिष्ट सदस्य के साथ साथ साधारण सदस्यों और पाठकों को धन्यवाद प्रेषित किया है जो सभी के लिए किसी औषधि से कम नहीं है
इससे निश्चित ही सभी के उत्साह में उत्तरोत्तर बृद्धि हुई है
आपने व्यक्तिगत कारणों से मंच को समय न दे पाने वाले सदस्यों के प्रति भी मान प्रेषित किया है
आपके यही सारे गुण आपको इस मंच पर गुरुवर के उद्बोधन को साकार करता है
अपना स्नेह और आशीर्वाद हम जैसे नौसीखियों और चंचल शिष्यों पर सदैव बनाये रखिये आपका ह्रदय से धन्यवाद और आभारी हूँ
अभिन्न भाई संदीपजी, सद्यः समाप्त आयोजन महा-उत्सव अंक - 24 के रिपोर्ट पर आपकी सकारात्मक टिप्पणी अभिभूत कर गयी. मेरा प्रस्तुतिकरण समीचीन लगा यह मेरे लिये निजी तौर पर तोषकारी है.
हम सभी परस्पर सीखते हैं, संदीप भाई तथा उसी का महत संप्रेषण या कुछ साझा करना सिखाना होता है. यह तो भारतीय भूभाग की परंपरा ही है जो ’उपनिषद’ के तौर पर पूर्वकाल से बनी हुई है. जहाँ पूर्व के सीखे हुए अग्रज अनुजों के अंतर्निहित ज्ञान के प्रस्फुटन का कारण हुआ करते हैं. संपर्क में आये जिज्ञासु को साथ बैठा कर कुछ बताना ही ’उपनिषद’ की प्रक्रिया है. इस हिसाब से तो न कोई सिखाता है, न ही कोई सीखता है. बल्कि परस्पर आदान-प्रदान के आयाम सीखने और सिखाने के आयाम तय करते हैं.
अपने सद्-प्रयासों से आपने इस मंच का मान रखा है, संदीप भाई. आपको हार्दिक बधाई तथा रिपोर्ट को अनुमोदित करने हेतु हार्दिक धन्यवाद.
आदरणीय सौरभ भाई जी, आपका यह आलेख रिपोर्ताज का एक बेहतरीन नमूना है. जिसे पढ़ कर पूरा आयोजन एक बार फिर से आँखों के सामने आ गया, बहुत ही जीवंत रपट है. आप ने बिलकुल सही फ़रमाया है कि ओबीओ पर कोरी वाह वाही नहीं होती बल्कि हर आयोजन अंत में एक वर्कशाप हो निपटता है और यही इस मंच की खासियत है. अस्तरीय रचनायों को आयोजन से हटाने की परंपरा शुरू होना भी एक शुभ लक्षण है. कोई संदेह नहीं कि रचनायों का स्तर आयोजन दर आयोजन ऊपर की तरफ जा रहा है. लेकिन मुझे भी भी लगता है कि कुछ सदस्य अति उत्साह में बजाये गुणवत्ता के रचनायों की संख्या बढ़ाने में ज्यादा चिंतित दिखे. इसी समस्या के चलते मुशायरे में रचनायों की संख्या ३ से घटा कर २ कर दी गई है, यदि यहाँ ही क्वाँटिटी क्वालिटी पर हावी दिखी तो शायद रचनायों की सीमा घटने पर विचार करना पद सकता है. बहरहाल इस बेहद सुन्दर और सारगर्भित रपट पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें.
आदरणीय योगराजभाईसाहब, आपको महा-उत्सव अंक - 24 पर ज़ारी रिपोर्ताज़ के तथ्य सर्वथा उचित लगे एवं उनका साझा करना समीचीन लगा, यह मेरे लिये व्यक्तिगत उपलब्धि है. कारण कि, तथ्यों का प्रस्तुतिकरण लक्ष्य तक न पहुँच पाये तो अक्सर प्रयास उथला हो जाता है.
यह भी एक तथ्य है कि अपने मंच पर प्रारम्भ से अपनायी गयीं और क्रियान्वित हो रहीं कई परिपाटियों को समय-समय पर शाब्दिक करना आवश्यक हो जाता है. अपनाये गये नियम वस्तुतः प्रयासों में अनुशासन इन्फ्यूज करते हैं लेकिन उनके प्रारूप में भी समय के साथ और वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तन अपेक्षित होता है. सुधी सदस्यों के सुझाव तथा आपका अनुभवजन्य निर्णय मंच की गरिमा और प्रयास को बहुमुखी ऊँचाई देंगे, यह कहने की बात नहीं.
आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हार्दिक शुभ-कामना के साथ आपका पुनः आभार.
आदरणीय सौरभ भाई साहब, आप के कुशल मंच संचालन में हम लोग लगातार साहित्य सरिता में गोते लगाते रहे, विषय अपेक्षाकृत कठिन होते हुए भी जिस तरह से सदस्यों ने सारगर्भित और उम्दा रचनायें प्रस्तुत कीं उसकी जितनी तारीफ़ की जाय वो कम है, आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए आपने बहुत ही सार्थक विषय "नारी शक्ति" का चुनाव किया था, पुरुष साहित्यकारों के साथ साथ महिला साहित्यकारों ने भी बहुत बढ़ चढ़ कर इस महोत्सव में अपनी रचनाओं से चार चाँद लगाया |
मैं महोत्सव में सम्मलित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करने के साथ साथ विशेष रूप से आदरणीया राजेश कुमारी जी, आदरणीया रेखा जोशी जी, आदरणीया डॉ प्राची जी, आदरणीया सीमा अग्रवाल जी को धन्यवाद देना चाहूँगा, आप सबने आयोजन में रचना और टिप्पणियों के माध्यम से आयोजन को एक अलग ऊँचाई दी | मैं बधाई देना चाहूँगा आदरणीय अम्बरीश भाई जी को जिन्होंने छंदबद्ध रचनाओं से महा उत्सव को एक अलग ही दशा और दिशा प्रदान की, मैं बधाई देना चाहूँगा ओ बी ओ के प्रधान संपादक आदरणीय योगराज प्रभाकर जी को जिन्होंने अस्वस्थता के बावजूद भी अंत तक अपनी उत्साहवर्धक टिप्पणियों से आयोजन की रोचकता बनाये रखा |
अंत में मैं आदरणीय सौरभ भाई साहब को आपके कुशल मंच संचालन, महोत्सव में प्रस्तुत रचना और इस बेहतरीन रिपोर्ट पर बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद प्रेषित करता हूँ |
सादर |
गणेश जी बागी
संस्थापक सह मुख्य प्रबंधक
ओपन बुक्स ऑनलाइन
भाई गणेशजी, आपकी सहयोगी प्रतिक्रिया और तदनुरूप संदेश अभिभूत हृदय के भावों को और गहरा कर गयीं. इस मंच की विशेषताओं में यह भी शुमार है कि हमसब समवेत सीखते हैं. इस आयोजन ने मात्र तीन दिनों में जितने उतार-चढ़ाव देखे उसका ज़िक़्र करना आवश्यक था.
आयोजन में सभी रचनाकारों और पाठकों की हार्दिक सहभगिता और बढ़े, इसकी हार्दिक अपेक्षा है.
आपकी सकारात्मक टिप्पणी के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद.
आदरणीय सौरभ जी महोत्सव अंक २४ "विषय- नारी शक्ति का इतना उत्कृष्ट विवरण पढ़कर बहुत ख़ुशी हुई इसके लिए बहुत बहुत हार्दिक बधाई आपको पहले तो विषय ही इतना चुनौती भरा था जिसके लिए लेखक को अपने आंतरिक अनुशासित संयमी भावों को अपनी कलम से निकालना था जो सभी लेखकों ने बखूबी किया आज के माहौल में ऐसे सामयिक विषय जो लोगों में जागरूकता लाये, पर ऐसे महोत्सव आयोजित करना भी बड़ी उपलब्धि है इसके लिए ओ बी ओ का यह मंच बधाई का पात्र है
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |