परम आत्मीय स्वजन,
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के 33 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है | इस बार का तरही मिसरा जनाब अकबर इलाहाबादी की गज़ल से लिया गया है |
अवधि    : 23 मार्च दिन शनिवार से दिनांक 25 मार्च दिन सोमवार तक 
 
अति आवश्यक सूचना :-
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
 
 मंच संचालक 
 राणा प्रताप सिंह 
 (सदस्य, प्रबंधन समूह) 
 ओपन बुक्स ऑनलाइन
Tags:
Replies are closed for this discussion.
जैसे ही मैंने बोला शादी नहीं करूँगा,
 साले ने मुझको चाँटा बत्ती बुझा के मारा,..  इस शेर के होने पर हृदय से बधाई, भाई अरुन अनन्तजी.
उसको पता चला जब मैं हो गया दिवाना,
 मनमोहनी ने धोखा मुझको रिझा के मारा,.. . मनमोहनी ने रिझा-रिझा के धोखा मारा. .. हा हा हा हा..
इस प्रयास पर बधाई बनती है. लेकिन थोड़ी और संज़ीदा कोशिश कैसी होती यह आपको भी मालूम है, अरुन भाई.
आदरणीय गुरुदेव श्री सादर प्रणाम आपके कथन से पूर्णतया सहमत हूँ यह ग़ज़ल आप सब की रचनाएं पढ़ते पढ़ते लिखी थी कुछ ज्यादा मसक्कत और कोशिश नहीं की. आपकी टिपण्णी उर्जा का श्रोत है आदरणीय आशीष और स्नेह यूँ ही बनाये रखें. सादर
भाई अरुण शर्मा जी वाह बहुत बढ़िया अशार सच है ओ बी ओ पर सबने हँसा के मारा. मजा आगया खूब दाद कुबुलें.
हार्दिक आभार आदरणीय अशोक सर
आदरणीय भ्राताश्री मुझे बिहार में होने वाली शादियों का अनुभव तो नहीं शायद पिछले जनम की बात रही होगी ओ बी ओ पर पेश करने का मौका मिला.
बासी रखी मिठाई मुझको खिला के मारा,
मोटी छुपाके घर में पतली दिखा के मारा,.....वाह वाह क्या बात है..
जैसे ही मैंने बोला शादी नहीं करूँगा,
साले ने मुझको चाँटा बत्ती बुझा के मारा,...अन्धेरे में पता कैसे चला साले ने ही मारा......
हाहाहा हार्दिक आभार मित्र साला ही सबसे करीब था उस समय.
Bhai Jee, Saala to shadi ke baad hotaa naa :-)))))))))
हहाहाहा आदरणीय सर साले तो सपोज यानी की माना हुआ है.
वहां भी गणित लगा रहे थे...माना कि वो साला था. हा हा हा...
सुन्दर गज़ल लिखी है अरुण शर्मा जी
बासी रखी मिठाई मुझको खिला के मारा,
मोटी छुपाके घर में पतली दिखा के मारा,.........ये तो बहुत ज्यादती है , ऐसा धोखा (:))))))) )
जैसे ही मैंने बोला शादी नहीं करूँगा,
साले ने मुझको चाँटा बत्ती बुझा के मारा,......... उस पर साले का चाँटा 
आया बहुत दिनों के मैं बाद ओ बी ओ पर
ग़ज़लों के माहिरों ने मुझको हँसा के मारा.............हाहाहा ऐसा ही हो रहा है..हाहाहा इस बार तो मिज़ाहिया गज़लों नें बहुत
हँसाया है
हार्दिक दाद पेश है , क़ुबूल फरमाएं
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
    © 2025               Created by Admin.             
    Powered by
    
    
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |