For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

नदी, जिसका पानी लाल है (कविता) // --सौरभ

संताप और क्षोभ
इनके मध्य नैराश्य की नदी बहती है, जिसका पानी लाल है.


जगत-व्यवहार उग आये द्वीपों-सा अपनी उपस्थिति जताते हैं
यही तो इस नदी की हताशा है

कि, वह बहुत गहरी नहीं बही अभी
या, नहीं हो पायी ’आत्मरत’ गहरी, कई अर्थों में.
यह तो नैराश्य के नंगेपन को अभी और.. अभी और..

वीभत्स होते देखना चाहती है.

जीवन को निर्णय लेने में ऊहापोह बार-बार तंग करने लगे
तो यह जीवन नहीं मृत्यु की तात्कालिक विवशता है
जिसे जीतना ही है
घात लगाये तेंदुए की तरह..

तेंदुए का बार-बार आना कोई अच्छा संभव नहीं
घात लगाने की जगह वह बेलाग होता चला जाता है
कसी मुट्ठियों में चाकू थामे दुराग्रही मतावलम्बियों की तरह !
संताप और क्षोभ के किनारे और बँधते जाते हैं फिर
नैराश्य की नदी और सीमांकित होती जाती है फिर
ऐसे में जगत-व्यवहार के द्वीपों का यहाँ-वहाँ जीवित रहना
नदी के लिए हताशा ही तो है !  

बन्द करो ढूँढना संभावनाएँ.. सम्मिलन की..
मत पीटो नगाड़े..
थूर दो बाँसुरियों के मुँह..
मान लो.. कि रक्त सने होंठों से चूमा जाना विह्वल प्रेम का पर्याय है..

मांसल सहभोग के पहले की ऐंद्रिक-केलि है
यही हेतु है !

जगत के शामियाने में नैराश्य का कैबरे हो रहा है
जिसका मंच संताप और क्षोभ के उद्भावों ने सजाया है
ऐंद्रिकता का आह्वान है--  बाढ़ !

...जगत-व्यवहारों के द्वीपों को आप्लावित कर मिटाना है...

नदी को आश्वस्ति है
वो बहेगी.. गहरे-गहरे बहेगी..  
जिसका पानी लाल है..

******************
-सौरभ
******************
(मौलिक और अप्रकाशित)

Views: 1369

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on September 17, 2014 at 10:19am

आदरणीय अखिलेश भाईजी, आपकी सामाजिक चेतना उत्कृष्ट है. आपके विचारों से यह मंच लाभान्वित होता रहा है.
आपने सही कहा, आदरणीय, कि नैराश्य की दुकान चलाने वाले संतापी भारत के उत्सवधर्मी समाज के विचारों और परिपाटियों से बिदकते हैं. भले सुख और उत्सव के दिन कम से कमतर होते जा रहे हैं, फिर भी उन्हें ऐसे ’द्वीपों’ का होना सालता है. ऐसे ही समूह इस नदी के इंगित में अभिव्यक्त हुए हैं. ऐसे समूहों का प्रतिकार किसी सार्थक बदलाव का इशारा नहीं करता, कर भी नहीं सकता. क्यों कि उनके हिंसक प्रतिकारों और क्रांतियों का परिणाम यह समाज-विश्व खूब देख चुका है. यही वे नदी हैं, जिसका पानी लाल है.
कविता पर अपने विचारों को रखने के लिए सादर धन्यवाद, आदरणीय.


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on September 17, 2014 at 10:13am

आदरणीया छायाजी, कविता पर आप जैसी विदुषी पाठिका की उपस्थिति इसके लिए भी सम्मान की बात है. आपने रचना को सार्थक समय दिया इस हेतु सादर धन्यवाद.


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on September 17, 2014 at 10:11am

आदरणीय डॉक्टर साहब, आपने इस प्रस्तुति को मान दे कर मेरे प्रयास को अनुमोदित किया है.
रचना पर समय देने के लिए सादर आभार.


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on September 17, 2014 at 10:09am

आदरणीय सन्तलाल करुण भाईजी,
आपने इस प्रस्तुति के अंतर्निहित भावों को शाब्दिक करने का सार्थक प्रयास किया, जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ.
इस कविता के परिप्रेक्ष्य में आपने जिस विभूति का आपने नाम लिया है, आदरणीय, वे सादर प्रणम्य हैं. ऐसी महान आत्माओं की रचनाओं को पढ़-पढ़ कर पीढ़ियाँ तैयार होती हैं.
आपको रचना के विन्दु रुचिकर लगे मैं संयत हुआ.
सादर आभार


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on September 17, 2014 at 10:02am

आदरणीय गिरिराज भाईजी, आपने प्रस्तुति को समय दिया, इसके लिए हृदय से धन्यवाद.
कविता या कोई रचना जबतक कवि के पास होती है उसकी होती है परन्तु एक बार निस्सृत हो जाये तो वह पाठकों की, समाज की हो जाती है. इसे जो जैसे चाहे स्वीकारे.

यह अवश्य है कि कविकर्म की भी चाहना यही होती है कि उक्त कविता को उसी परिप्रेक्ष्य में देखा जाय या उसके इंगितों को सार्थक आयाम मिले, ताकि उसका हेतु पूरा हो.


आपने इस कविता को जिस हिसाब से स्वीकारा है, उससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है. क्यों कि कविता का एक पहलू यह भी है, हो सकता है, जिस पहलू को आपने पटल पर रखा है.
वैसे, आदरणीय, यह एक सामाजिक-राजनैतिक कविता है.  समाज पर तथाकथित ’बदलाव’ के नाम पर एक विशेष मनोदशा और मंतव्य को बलात आरोपित करने वाले समूह के विरुद्ध यह कविता स्वर उठाती है. नदी उसी ’समूह’ का प्रतीक है.
पुनः, कविता को स्वीकारने केलिए सादर धन्यवाद.
 

Comment by khursheed khairadi on September 17, 2014 at 10:01am

बन्द करो ढूँढना संभावनाएँ.. सम्मिलन की.. 
मत पीटो नगाड़े.. 
थूर दो बाँसुरियों के मुँह.. 
मान लो.. कि रक्त सने होंठों से चूमा जाना विह्वल प्रेम का पर्याय है..

मांसल सहभोग के पहले की ऐंद्रिक-केलि है 
यही हेतु है !

आदरणीय सौरभ सा. उत्कृष्ट रचना के लिए सादर अभिनन्दन | आ.धूमिल जी की यादें ताज़ा हो गई |शमशेर बहादुर सिंह भी स्मृतियों में उभर आये | हार्दिक बधाई |

Comment by harivallabh sharma on September 16, 2014 at 11:47pm

कविमन आखिर विह्वल हो ही जाता है...जब नरपिशाच अपने क्रूरतम खेल पर आह्लादित होता है...तब सिवाय सभ्यता बचाने का संघर्ष ही शेष रह जाता है ऐसे में...."

बन्द करो ढूँढना संभावनाएँ.. सम्मिलन की.. 
मत पीटो नगाड़े.. 
थूर दो बाँसुरियों के मुँह.. 
मान लो.. कि रक्त सने होंठों से चूमा जाना विह्वल प्रेम का पर्याय है..

मांसल सहभोग के पहले की ऐंद्रिक-केलि है 
यही हेतु है !...बहुत गहराई में उतरकर भी सच्चाई न समझी जाये तो सिवाय डूबने के क्या रहेगा शेष,,,,उत्कृष्ट रचना वाह.

Comment by अखिलेश कृष्ण श्रीवास्तव on September 16, 2014 at 1:53pm

आदरणीय सौरभ भाईजी,

आतंकवादी बड़े ही क्रूर और जीवन भर बस तमोगुणी ही होते हैं। युवा, अशिक्षित, बेरोजगारों को शराब और शबाब का आदी बनाकर बरगलाते हैं। कुछ दिन खूब ऐश कराने के बाद मज़हब की दुहाई देकर अपने आतंकवादी मिशन में लगा देते हैं । और यह मिशन होता है खूनी खेल का । परिणाम.........

लाल नदी , वातावरण में बारूद की गंध। कितने मरे, कौन मरा , किसने मारा, किसे फुर्सत सोचने की। हर मिशन के पहले और बाद में होता है जश्न --- शराब , कबाब , शबाब और नंगा नाच । सेना/ पुलिस द्वारा पकड़ी गई कुछ लड़कियों ने रोकर बताया वे निर्दयी हैं राक्षस हैं, ज़बरदस्ती ले जाते हैं , जानवरों  की तरह व्यव्हार करते हैं, बड़े कामुक हैं।

पूर्व में लिए कुछ गलत निर्णय को याद करते ही एक पंक्ति याद आ जाती है.......... एक ही उल्लू काफी है बर्बादे गुलिस्ताँ करने को।

आपकी कविता भी एक कड़वी सच्चाई है विभत्स और भयानक रस और किसी के लिए करुण रस लिए हुए । लेकिन  हताशा,  संताप , उद्विग्नता के बीच भी आशा जीवित है।

अच्छे दिन आयेंगे, लोग भी आशान्वित हैं, पूरी घाटी और वह लाल नदी भी। लेकिन ये पुलिस के बस की बात नहीं जनता का सहयोग चाहिए और पूरी सेना लगानी होगी।

आदरणीय बधाई के बजाय आगे सब कुछ भारत माँ के लिए शुभ हो यही कहना ज़्यादा उचित होगा।

सादर   

Comment by Chhaya Shukla on September 16, 2014 at 9:31am

आदरणीय भाई सौरभ जी ;

सघन वैचारिक मंथन द्रष्टव्य हैं आपकी कृति में 
एक भाव समुद्र सी बहती कविता के लिए सादर बधाई !!

उत्कृष्ट शब्दों संग वाचन का भरपूर आनंद मिला पुनः साधुवाद आदरनीय !!

Comment by Dr. Vijai Shanker on September 15, 2014 at 10:16pm
" नदी, जिसका पानी लाल है ", एक स्पष्ट , सराहनीय , साहसिक , समयानुकूल कविता है. बहुत बहुत बहुत बधाइयां आदरणीय सौरभ पाण्डे जी .

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Blogs

Latest Activity


सदस्य टीम प्रबंधन
Dr.Prachi Singh commented on PHOOL SINGH's blog post यथार्थवाद और जीवन
"सुविचारित सुंदर आलेख "
13 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Dr.Prachi Singh commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post घाव भले भर पीर न कोई मरने दे - लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
"बहुत सुंदर ग़ज़ल ... सभी अशआर अच्छे हैं और रदीफ़ भी बेहद सुंदर  बधाई सृजन पर "
13 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on अजय गुप्ता 'अजेय's blog post ग़ज़ल (अलग-अलग अब छत्ते हैं)
"आ. भाई अजय जी, सादर अभिवादन। परिवर्तन के बाद गजल निखर गयी है हार्दिक बधाई।"
Thursday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Nilesh Shevgaonkar's blog post ग़ज़ल नूर की - ताने बाने में उलझा है जल्दी पगला जाएगा
"आ. भाई नीलेश जी, सादर अभिवादन। बेहतरीन गजल हुई है। सार्थक टिप्पणियों से भी बहुत कुछ जानने सीखने को…"
Thursday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Nilesh Shevgaonkar's blog post ग़ज़ल नूर की - मुक़ाबिल ज़ुल्म के लश्कर खड़े हैं
"आ. भाई नीलेश जी, सादर अभिवादन। सुंदर गजल हुई है। हार्दिक बधाई।"
Wednesday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on बृजेश कुमार 'ब्रज''s blog post गीत-आह बुरा हो कृष्ण तुम्हारा
"आ. भाई बृजेश जी, सादर अभिवादन। गीत का प्रयास अच्छा हुआ है। पर भाई रवि जी की बातों से सहमत हूँ।…"
Wednesday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' posted a blog post

घाव भले भर पीर न कोई मरने दे - लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"

अच्छा लगता है गम को तन्हाई मेंमिलना आकर तू हमको तन्हाई में।१।*दीप तले क्यों बैठ गया साथी आकर क्या…See More
Wednesday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post कहते हो बात रोज ही आँखें तरेर कर-लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
"आ. भाई गिरिराज जी, सादर अभिवादन। गजल पर उपस्थिति और स्नेह के लिए आभार। यह रदीफ कई महीनो से दिमाग…"
Tuesday
PHOOL SINGH posted a blog post

यथार्थवाद और जीवन

यथार्थवाद और जीवनवास्तविक होना स्वाभाविक और प्रशंसनीय है, परंतु जरूरत से अधिक वास्तविकता अक्सर…See More
Tuesday
Sheikh Shahzad Usmani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-123 (जय/पराजय)
"शुक्रिया आदरणीय। कसावट हमेशा आवश्यक नहीं। अनावश्यक अथवा दोहराए गए शब्द या भाव या वाक्य या वाक्यांश…"
Monday
Sheikh Shahzad Usmani replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-123 (जय/पराजय)
"हार्दिक धन्यवाद आदरणीया प्रतिभा पाण्डेय जी।"
Monday
pratibha pande replied to Admin's discussion "ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-123 (जय/पराजय)
"परिवार के विघटन  उसके कारणों और परिणामों पर आपकी कलम अच्छी चली है आदरणीया रक्षित सिंह जी…"
Monday

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service