गीत वो गा रहे // कुशवाहा //
-----------------
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
------------------
मंच था सजा हुआ
चमचों से अटा हुआ
गाल सब बजा रहे
भिन्न राग थे गा रहे
सुन जरा ठहर गया
भाव लहर में बह गया
चुनाव है था विषय
आतुर सुनने हर शय
शब्द जाल फेंक वे
जन जन फंसा रहे
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
-----------------------
बढ़ बढ़ बली आये
चढ़ चढ़ मंच धाये
पांच साल क्या किया
उपलब्धि गिनवाये रहे
जिसे घोटाला कह रहे
घोटाला नहीं विकास है
स्विस बैंक जमा धन
अँधेरा नहीं प्रकाश है
सुरक्षित यहाँ धन नही
अधिक ब्याज ला रहे
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
-------------------
थी सडक कहीं नहीं
बिजली का पता नहीं
जगह जगह गड्ढे थे
शराब के अड्डे थे
दूकान पर राशन नहीं
स्वच्छ प्रशासन नही
धन्य वाद आपका
हम पे एतबार किये
गाड़ दिये खम्बे सभी
तार अभी लगवाय रहे
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
------------------
अपराध में सानी नही
धन्धे में बेईमानी नही
टू जी हो या थ्री जी
कोयला घोटाला पी
देश सुरक्षा में भी
सेंध लगवाय रहे
रहने को घर नही
पीने को पानी नही
वाल मार्ट खोल कर
दारू पानी बिकवाय रहे
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
---------------------
सोना महंगा हुआ
चांदी लुभाय रही
दलहन उत्पादन घटा
वनरोज खाय रही
योजनाएं चली बहुत
मनरेगा छाय रही
बन्दर बाँट होये न
फेल हुई हाय री
गैस खाद महंगा किया
सब्सिडी हटवाय रहे
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
--------------------
बिन दवा गरीब मरे
बड़े लोग पाय रहे
दाने दाने मोहताज
अन्न को सडाय रहे
स्कूल में शिक्षक नहीं
लैपटॉप बंटवाय रहे
विदेश नीति में हम
सास बहू रिश्ता निभाय रहे
छीने जमीन कोई
शीश कटवाय रहे
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
--------------------
इस बार वोट दो
पांच वर्ष न आउंगा
दूर से तकोगे
हाथ नही आउंगा
बैठ सदन में
ठंडी हवा खाऊंगा
भूलूँगा मैं तुम्हें
तुम्हें याद आऊंगा
मदारी बन मैं
नाच खूब नचाउंगा
नख से शीर्ष तक
पोशाक देखते रहे
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
--------------------
प्रदीप कुमार सिंह कुशवाहा
२-५-२०१३
मौलिक /अप्रकाशित
Comment
श्रद्धेय महोदय, सादर अभिवादन!
जनता जनार्दन देख रही नीचे से 
नेता जी मंच पर, वार करे पीछे से 
मौका जो मिल गया 
नेता सब मिल गया 
संसद से सड़क पर कर रहे वार हैं.
जनता बेचारी है,
भूख से ही यारी है 
नागनाथ, साप नाथ 
कमल को मरोड़े हाथ
कैसी लाचारी है!
नेता न सीखेंगे 
दांत दर्द चीखेंगे 
पप्पू से फेंकू नपे 
अब अगली तैयारी है ..
इसके बाद आप दिखें 
मन में संताप रखे 
.........
इस बार वोट दो
पांच वर्ष न आउंगा
दूर से तकोगे
हाथ नही आउंगा
बैठ सदन में
ठंडी हवा खाऊंगा
भूलूँगा मैं तुम्हें
तुम्हें याद आऊंगा
मदारी बन मैं
नाच खूब नचाउंगा
नख से शीर्ष तक
पोशाक देखते रहे
गीत वो गा रहे
प्रचार देखते रहे
पुष्प झरें मुखार से
तलवार देखते रहे
...
बचा नहीं विकल्प है
समय बचा अल्प है
बुद्धिजीवी सोयेंगे
पांच वर्ष रोयेंगे
विपदा को ढोयेंगे
आपा भी खोयेंगे
कैसी लाचारी है!....
कारवाँ गुजर गया गुबार देखते रहे की तर्ज पर सुन्दर काव्य रचना में नेताओं को लताड़ लगाई है आपने,एकाध जगह टंकन त्रुटी है वरना सुन्दर रचना बन पड़ी है सादर बधाई स्वीकारें आदरणीय प्रदीप सिंह कुशवाहा साहब.
आदरणीय कुशवाहा जी, मधुर व्यंग्य, कटाक्ष, हास्य, यथार्थ और कटु सत्य को एक साथ ही व्यक्त करती सटीक रचना हेतु बधाई स्वीकार करें
आदरणीय प्रदीप जी आप जिस तल्लीनता से रचनाकर्म में लगे हुए हैं। वह श्रम इस रचना में साकार हो रहा है। आपको बहुत बधाई इस सुन्दर रचना के लिए।
इस गीत को सुनने के बाद और कोई गीत सुनने की जरूरत नहीं है मगर विडम्बना तो यहीं है कि जनता जनार्दन बहुत भुलक्कड़ और उदार दिल है. ... बहुत सुंदर / सादर / कुंती.
आ0 कुशवाहा जी, करारा व्यंग।
’’विदेश नीति में हम 
सास बहू रिश्ता निभाय रहे 
छीने जमीन कोई 
शीश कटवाय रहे 
गीत वो गा रहे ’’...। हार्दिक बधाई स्वीकारें..इस जागरण के लिए। सादर,
आदरणीय विजय मिश्र जी
सादर
आपने मेरे प्रयास को सराहा. अब लगा की बात पहुंचेगी
आभार
आदरणीय गुरुदेव सौरभ जी
सादर
मेहनत सफल हुई.
आभार
इस हास्य कविता का अलग ही मजा है. आजकी प्रशासनिक व्यवस्था से खार खाये मध्यम वर्गीय समाज की आंतरिक पीड़ा उभर कर दीखती है.बहुत-बहुत बधाई, आदरणीय.
बहुत खूब !..
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
    © 2025               Created by Admin.             
    Powered by
    
    
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online