For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-93 (विषय: भविष्य)

आदरणीय साथियो,

सादर नमन।
.
"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-93 में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। इस बार का विषय है 'भविष्य', तो आइए इस विषय के किसी भी पहलू को कलमबंद करके एक प्रभावोत्पादक लघुकथा रचकर इस गोष्ठी को सफल बनाएँ।  
:  
"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-93
"विषय: "भविष्य''
अवधि : 30-12-2022 से 31-12-2022 
.
अति आवश्यक सूचना:-
1. सदस्यगण आयोजन अवधि के दौरान अपनी केवल एक लघुकथा पोस्ट कर सकते हैं।
2. रचनाकारों से निवेदन है कि अपनी रचना/ टिप्पणियाँ केवल देवनागरी फॉण्ट में टाइप कर, लेफ्ट एलाइन, काले रंग एवं नॉन बोल्ड/नॉन इटेलिक टेक्स्ट में ही पोस्ट करें।
3. टिप्पणियाँ केवल "रनिंग टेक्स्ट" में ही लिखें, १०-१५ शब्द की टिप्पणी को ३-४ पंक्तियों में विभक्त न करें। ऐसा करने से आयोजन के पन्नों की संख्या अनावश्यक रूप में बढ़ जाती है तथा "पेज जम्पिंग" की समस्या आ जाती है। 
4. एक-दो शब्द की चलताऊ टिप्पणी देने से गुरेज़ करें। ऐसी हल्की टिप्पणी मंच और रचनाकार का अपमान मानी जाती है।आयोजनों के वातावरण को टिप्पणियों के माध्यम से समरस बनाये रखना उचित है, किन्तु बातचीत में असंयमित तथ्य न आ पायें इसके प्रति टिप्पणीकारों से सकारात्मकता तथा संवेदनशीलता आपेक्षित है। देखा गया कि कई साथी अपनी रचना पोस्ट करने के बाद गायब हो जाते हैं, या केवल अपनी रचना के आस पास ही मंडराते रहते हैंI कुछेक साथी दूसरों की रचना पर टिप्पणी करना तो दूर वे अपनी रचना पर आई टिप्पणियों तक की पावती देने तक से गुरेज़ करते हैंI ऐसा रवैया कतई ठीक नहींI यह रचनाकार के साथ साथ टिप्पणीकर्ता का भी अपमान हैI
5. नियमों के विरुद्ध, विषय से भटकी हुई तथा अस्तरीय प्रस्तुति तथा गलत थ्रेड में पोस्ट हुई रचना/टिप्पणी को बिना कोई कारण बताये हटाया जा सकता है। यह अधिकार प्रबंधन-समिति के सदस्यों के पास सुरक्षित रहेगा, जिस पर कोई बहस नहीं की जाएगी.
6. रचना पोस्ट करते समय कोई भूमिका, अपना नाम, पता, फोन नंबर, दिनांक अथवा किसी भी प्रकार के सिम्बल/स्माइली आदि लिखने/लगाने की आवश्यकता नहीं है।
7. प्रविष्टि के अंत में मंच के नियमानुसार "मौलिक व अप्रकाशित" अवश्य लिखें।
8. आयोजन से दौरान रचना में संशोधन हेतु कोई अनुरोध स्वीकार्य न होगा। रचनाओं का संकलन आने के बाद ही संशोधन हेतु अनुरोध करें। 
.    
यदि आप किसी कारणवश अभी तक ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार से नहीं जुड़ सके है तो www.openbooksonline.com पर जाकर प्रथम बार sign up कर लें.
.
.
मंच संचालक
योगराज प्रभाकर
(प्रधान संपादक)

Views: 682

Replies are closed for this discussion.

Replies to This Discussion

भविष्य

आज श्याम का मन काम पर जाने का नहीं कर रहा है। वह अपनी पत्नी से बोला - "आज हिम्मत नहीं हो रही है काम पर जाने की। पूरा बदन टूट रहा है।"

पत्नी सरला बोली- "कैसे मन करेगा। चार दिन से तुम बीमार ही चल रहे हो। फिर भी लगातार काम पर जा रहे हो। मैं तो कल ही मना की थी कि पहले दवा ले लो परन्तु तुम माने नहीं।"

श्याम लम्बी स्वांस लेते हुए बोला -"क्या मेरा मन नहीं करता कि दवा ले लूँ, परन्तु डॉ की फीस ही इतनी है कि जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। जब से तुम पेट से हो, तुम्हारे दवा में ही इतना ख़र्च हो जा रहा है कि मेरी पूरी कमाई कम पड़ जाए रही है। एक दिन काम पर न जाऊँ तो इस महँगाई में घर का चूल्हा ही न जले। उस पर से रोहन की पढ़ाई का ख़र्च।"

सरला तुनक कर बोली -"तो क्या इस तरह बिना इलाज़ का मरना है? मैं तो तुमसे रोहन के पैदा होने के बाद से ही बोली थी कि कोई उपाय करो, अब हमें और बच्चा नहीं चाहिए। इस ग़रीबी में रोहन को ही पढ़ा लिखा कर उसका भविष्य बना दें, वही हम लोगों के लिए बहुत है। परन्तु तुम मेरा कहना माने ही कब?"

श्याम सरला को समझाते हुए बोला - अरे सरला, तुम सब जानते हुए भी अनजान बनती हो। मैं तो तुमसे बात किया था कि दो बच्चें होंगे तो भविष्य में एक दूसरे का सहारा बनेंगे। और इस बच्चे के बाद हम लोग कोई न कोई उपाय कर ही लेंगे"।

सरला फिर तुनकते हुए बोली- "भविष्य के चक्कर में वर्तमान भी बर्बाद कर दें क्या?" हम दोनों लोग काम करते तो घर कितनी आसानी से चल जाता लेकिन नहीं। रोहन भी ऑपरेशन से हुआ और उस समय कितना ख़र्च आया था। इस बार ऐसा हुआ तो हम लोग बिक ही जाएँगे।"

श्याम खाँसते हुए सरला के पास आकर बोला-"उसकी चिंता मत करो, मैं कुछ न कुछ उसके लिए बचा रहा हूँ।"

सरला -"बचा रहे हो तो उसी पैसे से अपना ईलाज क्यों नहीं करते? मेरे में तो अभी एक महीने का समय है।"

श्याम सरला का हाथ पकड़ते हुए बोला-"पर सरला इतना नहीं बचा पाया हूँ कि उसमें से ख़र्च करूँ। मुझे मामूली बुख़ार है और मैं धीरे -धीरे ठीक हो जाऊँगा। तुम्हारे आपरेशन में बहुत ख़र्च आएगा। अगर उसमें से पैसा उठा दिया तो उस समय किसके सामने हाथ फैलाऊंगा।"

सरला -"हमारे पास इतनी ग़रीबी है तो रोहन को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने की क्या ज़रूरत है? पास के स्कूल में भेजते। पढ़कर कौन उसको कलेक्टर बनना है। आये दिन उसके स्कूल में कुछ न कुछ लगा ही रहता है।"

श्याम फिर समझाने की मुद्रा बनाकर बोला -"देखो सरला, मैं तो अनपढ़ हूँ। 20 दिन काम करता हूँ फिर भी ठेकेदार 15 दिन की मजदूरी देता है। रजिस्टर पर अँगूठा लगवाता है। मैं पढा लिखा होता तो उसके सामने रजिस्टर खोल कर सही -सही दिन गिनकर उसको दिखाता। पर नहीं, वह जो कहता है मुझे मानना पड़ता है। मैं यह चाहता हूँ कि भविष्य में कम से कम रोहन को यह दिन न देखना पड़े। पास के स्कूल में रोज़ ही किसी न किसी बात पर छुट्टी रहती है और पास पड़ोस के बच्चे, आज गए तो कल नहीं। ऐसे माहौल में रोहन क्या कुछ पढ़ पायेगा। अपना क्या, किसी तरह गुजारा कर लेंगे परन्तु उसका भविष्य नहीं खराब करेंगे।"

सरला पति के मन के भावों को समझते हुए बोली - "आप हमेशा कल का सोचते हो। आपको समझाना बेकार है । फिर भी कहूँगी कि जिस तरह और सब काम हो रहा है, उसी तरह आगे भी होता रहेगा। जो पैसे आप भविष्य के लिए रखें हैं उसमें से कुछ लेकर दवा ले लीजिए। आप स्वस्थ रहेंगे तो बहुत पैसा आ जायेगा। अन्यथा भविष्य का तो पता नहीं, वर्तमान बिगड़ जाएगा।"

मौलिक व अप्रकाशित

आदाब। सादर नमस्कार। हार्दिक स्वागत और मुबारकबाद जनाबनाथ सोनांचली साहिब इस वर्ष की अंतिम महत्वपूर्ण गोष्ठी का आग़ाज़ इतने अहम मुद्दे पर चिंतनपरक रचना के साथ करने हेतु। बड़ी विडम्बना है.. वर्तमान में जीने को भी कहा जाता है और भविष्य की चिंता और व्यवस्थाओं के लिये भी। समाज का एक वर्ग ऐसी ही विसंगतियों और विडंबनाओं के साथ समझौते करता हुआ जद्दोजहद के साथ जीने और परिवार चलाने को विवश है बच्चों के लिए आधुनिक सोच रखते हुए भी इस विकास की सदी में भी। हाँ, रचना में लघुकथा विधा के अनिवार्य तत्वों का ध्यान रखना होगा।

आद0 शेख शहज़ाद उस्मानी जी सादर अभिवादन। हृदयतल से आभार आपका। अभी सीखने के क्रम में हूँ। लघुकथा के तत्वों को समाहित करने की कोशिश में लगा हूँ।

आदरणीय सोनांचली जी, लघुकथा -समारोह में सहभागिता हेतु बधाई लीजिए। ज्वलंत मुद्दे बेताबी से उठे हैं। हां,थोड़ी कसावट से और निखार आएगा।

आद0 मनन कुमार सिंह जी सादर अभिवादन। आभार आपका

तीसरा दिन
******
दिनांक: 29.12.022
मैं रोज की तरह सुबह की सैर पर निकला। कॉलोनी की बगल वाली  गली से गुजरते हुए मेरी निगाह गुलाबी भवन की बाउंड्री वॉल पर रखे गमले में खिलती हुई एक गुलाब की  कली पर पड़ी। मुग्धमन मैं ठिठक गया।अचानक उस बालकनी में जरा सा खटका हुआ।मेरी निगाह ऊपर उठी।गुलाबी गाउन में लिपटी नवयुवती से नजरें मिलीं।प्राची से सूर्य की लालिमायुक्त छटा बिखर रही थी।युवती का गोराभ मुखड़ा और ज्यादा दीप्ति मय हो गया।वह मुस्कुराई।मुझे लगा,मुझे देखकर मुस्कुराई। मैं मन ही मन मुस्कुराया।फिर एक नजर गुलाब की अधखिली कली पर गई। मैं आगे बढ़ गया।लगा,चहुं ओर फूल खिल रहे हैं,सूरज उन्हें सलामी देता है। उनमें ताजगी भरता है।
दिनांक:30.12.022
आज जरा सबेरे ही मैं सैर पर निकला।कल की खिलती कली अब फूल हो गई थी। गदराई पंखुड़ियों पर ओस कण  स्पर्श सुख से धन्य हो रहे थे।मेरी नजर उछलकर  सामने की बालकनी में  पहुंच गई।किंचित प्रतीक्षा के बाद लालना -मुख दिखा।नजरें खिले गुलाब पर केंद्रित थीं।मेरी नजर का टकराव उससे नहीं हुआ।अचानक मुझे वह मुखड़ा बासी लगने लगा। मैं चलने लगा।उसकी नजर मेरी तरफ हुई।लगा,कुछ हूं मैं भी।सूरज की पहली किरण मुस्कुराई।
दिनांक:31.12.022: अलसाए मन से ही, मैं टहलने निकल।गली के गुलाब की  उस डाल के  पास पहुंचा।कोहरे की चादर में लिपटा वह फूल  मुरझाया हुआ लगा। पंखुड़ियां  ढीली पड़ी थीं। नित की भांति नजर बालकनी की तरफ मुड़ी,उठी।वहां भी फूल मुरझाया -सा लगा,श्रीहीन।उभय पुष्प की नजरें एक -दूसरे पर केंद्रित थीं।,मैं तो जैसे कहीं था हीं नहीं।सूरज की किरणों पर भी कोहरा सवार था।लगा, वे खुद रोशनी के लिए परमुखापेक्षी हो चली थीं। भग्न मन मैं आगे बढ़ गया,कल के सूरज की उम्मीद  पाले।
"मौलिक एवं अप्रकाशित"

सादर अभिवादन। हार्दिक स्वागत। विषयांतर्गत बढ़िया भाषा-शिल्प में आकर्षक शैली में बढ़िया रचना हेतु हार्दिक बधाई आदरणीय मनन कुमार सिंह जी। ऐसे समय पर जबकि लघुकथा विधा की उन शैलियों पर रचनाधर्मिता की बात और लेखन चल.रहा है जिन पर या तो कम लघुकथा लेखन हुआ है, या जो उपेक्षित रही हैं इस नई सदी में या जिनका नवसृजन किया जा रहा या किया जा सकता है.. डायरी शैली की आपकी यह प्रविष्टि हमें प्रोत्साहित और मार्गदर्शित कर रही है। दो प्राकृतिक पुष्पों गुलाब के फूल और पुष्प रूपी नारी मुखड़े की बढ़िया तुलना करते हुए उनकी तीन अवस्थाओं और लेखक/पात्र की आत्मानुभूति बढ़िया सम्प्रेषित हुई है भविष्य इंगित करते हुए। कहीं-कहीं टंकण त्रुटियाँ रह गई हैं लेखनी के जोशीले प्रवाह में। स्पेसिंग या मात्रा या विराम चिह्न संबंधित। बासी/बासा? जरा सबेरे/सबेरे ज़रा ज़ल्दी ही.. पंखुड़ियां/पंखुड़ियाँ... आदि। सादर।

आदरणीय उस्मानीजी,आपका आभार ,नमन।लघुकथा का आपने लगभग संक्षिप्त सम्यक विश्लेषण किया है।यह मेरे लिए प्रेरक एवं उत्साहवर्धक है।इसके लिए मैं आपका पुनः धन्यवाद - ज्ञापन करता हूं। 'पंखुड़ियाँ' ही सही है। शेष ठीक है।टंकण जनित त्रुटि पर ध्यान दिलाने का अलग से आभार।

आद0 मनन कुमार सिंह जी सादर अभिवादन। बड़ी बखूबी से आपने लघुकथा की पटकथा लिखी। बालक आता है, जवान होता है और फिर बुढापा। 1 जनवरी भी आती है, जुलाई भी और अंत में 31 दिसम्बर भी। यही जीवन है। वाह वाह बधाई स्वीकार कीजिये

आपका आभार आदरणीय सोनांचली जी।

आ. भाई मनन जी, सादर अभिवादन। अच्छी लधुकथा हुई है। हार्दिक बधाई।

आपका आभार आदरणीय भाई लक्ष्मण जी।

RSS

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

नाथ सोनांचली posted a blog post

ग़ज़ल (गर आपकी ज़ुबान हो तलवार की तरह)

माना  नज़र  है  तेरी  ख़रीदार  की तरहलेकिन न लूट तू  मुझे  बाज़ार  की तरहरिश्ते  बिगड़ते  देर  तनिक भी…See More
8 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post बरसों बाद मनायें होली(गीत-२०)-लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
"आ. भाई अजय जी, सादर अभिवादन। गीत पर उपस्थिति, स्नेह एवं मनोहारी प्रतिक्रिया के लिए आभार। "
Monday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. भाई अखिलेश जी, क्या यह अब ठीक है ? जीवटता जो लिए कुटज सी, है वही समय से जीता ।हठी न जिसकी रही…"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"जी, सादर आभार।"
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"हार्दिक धन्यवाद, आदरणीय."
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"सादर"
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"बात तो उचित है. आप संशोधित रचना यहीं, इसी आयोजन में पोस्ट कर दें, आदरणीय."
Sunday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"अवश्य, आदरणीय."
Sunday
अजय गुप्ता 'अजेय replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"लक्ष्मण भाई पिछले आयोजन में यही भूल मुझसे हुई थी। तो इस संबंध में थोड़ी जानकारी जुटाई थी। वो भी OBO…"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"आ. प्रतिभा बहन, सादर अभिवादन। छंदों पर उपस्थिति और उत्साहवर्धन के लिए आभार।"
Sunday
अजय गुप्ता 'अजेय replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"रचना पर उपस्थिति तथा मूल्यवान सुझावों के लिए आपका अति आभार है सौरभ जी। आपका मार्गदर्शन तथा प्रशंसा…"
Sunday
pratibha pande replied to Admin's discussion "ओबीओ चित्र से काव्य तक छंदोत्सव" अंक 143 in the group चित्र से काव्य तक
"आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी रचना पर उपस्तिथि और सराहना के लिये हार्दिक आभार। "
Sunday

© 2023   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service