For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

दोहा मुक्तिका: नेह निनादित नर्मदा संजीव 'सलिल'

दोहा मुक्तिका:
नेह निनादित नर्मदा
संजीव 'सलिल'
*
नेह निनादित नर्मदा, नवल निरंतर धार.
भवसागर से मुक्ति हित, प्रवहित धरा-सिंगार..

नर्तित 'सलिल'-तरंग में, बिम्बित मोहक नार.
खिलखिल हँस हर ताप हर, हर को रही पुकार..

विधि-हरि-हर तट पर करें, तप- हों भव के पार.
नाग असुर नर सुर करें, मैया की जयकार..

सघन वनों के पर्ण हैं, अनगिन बन्दनवार.
जल-थल-नभचर कर रहे, विनय करो उद्धार..

ऊषा-संध्या का दिया, तुमने रूप निखार.
तीर तुम्हारे हर दिवस, मने पर्व त्यौहार..

कर जोड़े कर रहे है, हम सविनय सत्कार.
भोग ग्रहण कर, भोग से कर दो माँ उद्धार..

'सलिल' सदा दे सदा से, सुन लो तनिक पुकार.
ज्यों की त्यों चादर रहे, कर दो भाव से पार..

* * * * *  

Views: 1658

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on March 1, 2013 at 7:39pm

आदरणीय आचार्य जी, एकदम से अपवाद को नवसिखुआ रचनाकारों के मध्य प्रतिष्ठा के साथ प्रस्तुत करना न केवल भ्रम का वातावरण उपस्थित करता है बल्कि रचनाकर्म में अध्ययन कर रहे रचनाकारों को मानक नियमों के लिहाज से किंकर्तव्यविमूढ़ भी कर देता है.

यहाँ दोहा छंद के नियमों पर बात चली है. इस विषय पर जब इतनी स्पष्ट व्याख्याएँ और नियमावलियाँ साझा हो चुकी हैं, तो अलहदे से उदाहरण को प्रस्तुत कर, आदरणीय, हम कौन सा सकारात्मक पहलू स्थापित कर रहे हैं ? क्या रचनाकारों को उलझाना उचित है ?

देश-प्रेम इब घट रह्या, बलै बात बिन तेल।

देस द्रोहियां नै रच्या, इसा कसूता खेल।।

मैं इन लक्ष्मण सिंह साहब का समृद्ध परिचय और उनकी सार्वभौमिक पहुँच पर बाद में पूछना चाहूँगा या नहीं भी पूछूँगा, पहले यह स्पष्ट निवेदन करूँ कि इस दोहा के विषम चरण के अंत में दो गुरु दीख अवश्य रहे है लेकिन ऐसा है नहीं.

इस दोहा की भाषा आदरणीय खड़ी बोली नहीं है, हरियाणवी है, जिस पर ब्रज भाषा से मिलते-जुलते क्रियापदों का प्रयोग है. यथा, रह्या, रच्या.  इन दोनों में ह्य या च्य एक गुरु हैं नकि संयुक्ताक्षर.

आंचलिक भाषा के रह्यौ, रह्या, ह्वै, भ्या आदि आदि पद (शब्द नहीं) एक गुरु स्वर का उच्चारण रखते हैं, इसी कारण वृतों में या गेय पदों में इनका विशद प्रयोग हुआ है जो अधितर आंचलिक भाषा में हैं.

यथा,   प्रभु व्याप रह्यौ सचराचर में तजि बैर सुभक्ति सजौ मतिमान  (अरिन्द सवैया का एक पद)

यहाँ रह्यौ को देखा जा सकता है. जो गुरु गुरु (ऽऽ) के विन्यास पर नहीं बल्कि लघु गुरु (।ऽ) के विन्यास पर है.

आगे,  विषम चरण हेतु नियमावलि भी स्पष्टतः यह भी कहती है --

जिस विषम की बनावट त्रिकल के पश्चात् त्रिकल, फिर द्विकल, फिर त्रिकल, फिर द्विकल हो, यानि ३+३+२+३+२  हो तो उसका चौथा समूह जो त्रिकल का है उसमें लघु गुरु (।ऽ) नहीं पड़ना चाहिये, यथा, "राम राम गाव भाई" इसी विन्यास पर है, वह शब्द विन्यास "राम राम गावहु सदा" या "राम राम गावो सदा" होना चाहिये.

फिर, जिस विषम की बनावट चौकल क बाद चौक, फिर त्रिकल, फिर द्विकल हो, यानि ४+४+३+२ हो, तो तीसरा समूह जो त्रिकल का है वह कभी लघु गुरु (।ऽ) रूप से न आवे. जैसे, "सीता सीता पती को" की जगह "सीता सीतनाथ को" होना चाहिये.
कहना न होगा कि, ऐसा स्पष्ट निर्देश दोहे के विषम चरण का अंत यगण (।ऽऽ), मगण (ऽऽऽ), भगण (ऽ।।) से बचने के लिए ही है.

सर्वोपरि, हम इक्का-दुक्का वाले, जहाँ-तहाँ के, ऐसे-वैसे उन प्रयोगों से क्यों न बचें और बचायें जो कण्ट्रोवर्सियल तो हैं ही, माहौल को भी विवदास्पद बना देते हैं ? खूब सीख-समझ लेने के बाद रचनाकार चाहे स्वयं जो प्रयोग करता फिरे. 

सादर

Comment by sanjiv verma 'salil' on March 1, 2013 at 7:34pm

प्राची जी तथा अन्य साथी

कृपया, निम्न दोहों पर दृष्टिपात कर अपने मत से अवगत करायें की ये दोहे सही हैं या गलत?

*

शांति-स्नेह-सुख सदा ही, करते वहाँ निवास। 

निष्ठा जिस घर माँ बने, पिता बने विश्वास।। - पद्म श्री नीरज 

*

ये कैसी बारीकियाँ, कैसा तंज महीन?

हम बोले 'मर जाएँगे', वो बोले 'आमीन'।। - यश मालवीय 

*

कब तक सहते जाओगे, शीर्ष-लेख अनुमान। 

घोर तिमिर में ही छिपा, मंगलमूल विहान।। - स्व. डॉ. गणेशदत्त सारस्वत 

*

भेद-भाव को भूलकर, देखेगा जिस ओर। 

पल भर में जुड़ जायेगी, संबंधों की डोर।।  - डॉ. गिरिराज शरण अग्रवाल 

*

क्वांरी आँखें खोजतीं, सपनों के सिर मौर। 

चार दिनों के लिए है, यह फागुन का दौर।। - डॉ. राजकुमार तिवारी 'सुमित्र' 

*

निज अर्जुन के शरों ने, किया गात जब बिद्ध।

मांस नोचकर खा गए, अपने पाले गिद्ध।।  - ओम प्रकाश तरकर 

*

सर ढकने का प्रिया को, समझाता पति मर्म। 

जेठ न घर में सही पर, हवा जेठ की गर्म।। - ओम प्रकाश तरकर

*

मन्दिर-मस्जिद जल रहे, सुलग रही है आग। 

कब तक सोता रहेगा, जाग कबीर जाग।।  - डॉ. ओम प्रकाश सिंह 

 *

भाव-भक्ति संगम चलो, मन कर लें आनंद।

सरे पट खुल जायेंगे, जन्म-जन्म से बंद।। - कृपा शंकर शर्मा 'अचूक'

*

मिले न ग्राहक दुखों के, खुशियाँ बिकीं उधार।

बस यूं ही चलता रहा, जीवन का व्यापार।। - जय चक्रवर्ती 

जग-सरिता में मीन हम, मछुआरा है काल।

सब के सब बिंध जाएँगे, जब आयेगा काल।। - पवन गुप्ता 'तूफ़ान'

*

बन्दूकों की राह से, पनपेगा विध्वंस। 

रावण क्या समझाएगा, क्या बोलेगा कंस?? - प्रभु त्रिवेदी 

*

हमसे उजली ना सही, राजपथों की शाम।

जुगनू बनकर आएँगे, पगडंडी के काम।। - माणिक वर्मा

*

प्रथम सूचना दर्ज कर, थानेदार विमुक्त।

विचर रहा निर्द्वन्द्व हो, हत्या का अभियुक्त।। - मुनीर बख्श 'आलम' 

*

जंगल-जंगल घूमते, आखेटक दिन-रात।

कैसे अब बच पायेगी, मृग छौनों की जात।। - दिनेश रस्तोगी 

*

अखबारी सुबहें करें, जरी नए बयान।

फिर शिकार के वास्ते, बँधने लगे मचान।। - डॉ. राधेश्याम शुक्ल 

*

युद्ध-भूमि जैसे हुए, मन के सारे कोण।

कहीं नपुंसक योद्धा, कहीं धनुर्धर द्रोण।। -राम बाबू रस्तोगी 

*

भले कार्य के पुण्य की, जल्द न कर उम्मीद।

फल अवश्य ही मिलेंगे, भले न मिले रसीद।। - रामेश्वर हरिद 

*

जीवन के प्रति आस्था, ईश्वर पर विश्वास।

चिंताएँ सब दूर हों, मन में रहे उजास।। - उपाध्याय विजय मेरठी 

*

सुख-दुःख दोनों हैं सखे, अहंकार के धर्म।

नित्यानन्दित आत्मा, 'सार्थ' समझिए मर्म।। - सार्थ 

*

Comment by sanjiv verma 'salil' on March 1, 2013 at 5:50pm

मंजरी जी, प्राची जी,

शुभ स्नेह. 

काव्य विधाओं की बारीकियों में आपकी रुचि प्रशंसनीय है. 

सुधी काव्य रसिक को रचना रुचिकर प्रतीत होना रचनाकार के लिए पुरस्कार सदृश है.  

संशय निवारण:

१. नेह निनादित नर्मदा, नवल निरंतर धार. 

    भवसागर से मुक्ति हित, प्रवहित धरा-सिंगार..

    आदरणीय क्या यहाँ सिंगार की मात्रा ४ ली गयी है और अनुस्वार का उच्चारण नहीं करना है..?

 

श्रृंगार के उच्चारण में 'श्रृं' का उच्चारण दीर्घ होता है. 'सिंगार' में 'सिं' उच्चारण 'सिंह' की तरह लघु है. 'सिंहनी' में 'सिं' का उच्चारण 'सिन्हा' के 'सिन्' की तरह है. उच्चारण में अंतर से मात्रा के प्रकार और भार में अंतर होगा. 

२.

कर जोड़े कर रहे है, हम सविनय सत्कार. 
भोग ग्रहण कर, भोग से कर दो माँ उद्धार..

हमनें दोहा शिल्प में मंच पर ही उपलब्ध जानकारी से सीखा है, कि दोहा छंद में विषम चरण का अंत लघु-गुरु (१२) या लघु-लघु-लघु (१११) से करते हैं....क्या दोहा-मुक्तिका में हम दोहा शिल्प से इतर, विषम चरण का अंत मुक्त तरीके से (यथा-२२ से )भी कर सकते हैं?

३. यही संशय अंतिम दोहे में भी है जहां विषम चरण का अंत २२ से हुआ है..

'सलिल' सदा दे सदा से, सुन लो तनिक पुकार.

 

आपकी जानकारी सही है. सामान्यतः विषम चरणान्त लघु-गुरु अथवा लघु से किया जाना चाहिए किन्तु गुणी दोहाकारों ने लय प्रभावित न होने पर अपवाद स्वरुप गुरु गुरु भी विषम चरणान्त में प्रयोग किया है. 

देश-प्रेम इब घट रह्या, बलै बात बिन तेल।

देस द्रोहियां नै रच्या, इसा कसूता खेल।।    -- डॉ. लक्ष्मण सिंह 

लय-भंग हो रही हो तो निम्नवत कर लें:

कर जोड़े नित कर रहे, हम सविनय सत्कार.

 

सदा दा से दे 'सलिल', सुन लो तनिक पुकार.

 


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Dr.Prachi Singh on March 1, 2013 at 4:24pm

आदरणीय संजीव जी, 

आपके दोहों में वो सुन्दर प्रवाह, कथ्य की सत्यता, और गूढ़ता साथ ही साथ शब्दों और अलंकारों की वो जादूगरी होती है की मन मुग्ध हो बस वाह कर उठता है...

इस सुन्दर दोहावली के लिए हृदयतल से बधाई स्वीकार करें..

आदरणीय संजीव जी कुछ संशय हैं, कृपया निवारण करें 

१. 

नेह निनादित नर्मदा, नवल निरंतर धार. 
भवसागर से मुक्ति हित, प्रवहित धरा-सिंगार..

 आदरणीय क्या यहाँ सिंगार की मात्रा ४ ली गयी है और अनुस्वार का उच्चारण नहीं करना है..?

२.

कर जोड़े कर रहे है, हम सविनय सत्कार. 
भोग ग्रहण कर, भोग से कर दो माँ उद्धार..

हमनें दोहा शिल्प में मंच पर ही उपलब्ध जानकारी से सीखा है, कि दोहा छंद में विषम चरण का अंत लघु-गुरु (१२) या लघु-लघु-लघु (१११) से करते हैं....क्या दोहा-मुक्तिका में हम दोहा शिल्प से इतर, विषम चरण का अंत मुक्त तरीके से (यथा-२२ से )भी कर सकते हैं?

३. यही संशय अंतिम दोहे में भी है जहां विषम चरण का अंत २२ से हुआ है..

'सलिल' सदा दे सदा से, सुन लो तनिक पुकार. 

ज्यों की त्यों चादर रहे, कर दो भाव से पार..

सादर.

Comment by mrs manjari pandey on February 28, 2013 at 11:02pm

आदरणीय संजीव सलिल जी " मुक्तिका " के लिए मुक्त कंठ से बधाई।

                        

Comment by sanjiv verma 'salil' on February 28, 2013 at 4:02pm

श्याम जी धन्यवाद.

Comment by Shyam Narain Verma on February 28, 2013 at 2:25pm

bahot khoob ......................

Comment by sanjiv verma 'salil' on February 28, 2013 at 1:50pm

लक्ष्मण जी, राम शिरोमणि जी

आपका आभार शत-शत

Comment by ram shiromani pathak on February 27, 2013 at 9:24pm

कर जोड़े कर रहे है, हम सविनय सत्कार.
भोग ग्रहण कर, भोग से कर दो माँ उद्धार..

आदरणीय दोहा बहुत सुन्दर मुक्तिका है।प्रणाम सहित हार्दिक बधाई।

Comment by लक्ष्मण रामानुज लडीवाला on February 27, 2013 at 7:34pm

हार्दिक आभार आदरणीय 

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

Sushil Sarna commented on मिथिलेश वामनकर's blog post कहूं तो केवल कहूं मैं इतना: मिथिलेश वामनकर
"बेहतरीन 👌 प्रस्तुति सर हार्दिक बधाई "
5 hours ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . .मजदूर
"आदरणीय मिथिलेश वामनकर जी सृजन पर आपकी समीक्षात्मक मधुर प्रतिक्रिया का दिल से आभार । सहमत एवं…"
6 hours ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . .मजदूर
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन आपकी मनोहारी प्रशंसा का दिल से आभारी है सर"
6 hours ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया. . .
"आदरणीय मिथिलेश वामनकर जी सृजन आपकी स्नेहिल प्रशंसा का दिल से आभारी है सर"
6 hours ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया. . .
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन के भावों को मान देने का दिल से आभार आदरणीय"
6 hours ago
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक ..रिश्ते
"आदरणीय मिथिलेश वामनकर जी के भावों को आत्मीय मान से सम्मानित करने का दिल से आभार आदरणीय"
6 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Aazi Tamaam's blog post ग़ज़ल: ग़मज़दा आँखों का पानी
"आ. भाई आजी तमाम जी, अभिवादन। अच्छी गजल हुई है। हार्दिक बधाई।"
6 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on मिथिलेश वामनकर's blog post ग़ज़ल: उम्र भर हम सीखते चौकोर करना
"आ. भाई मिथिलेश जी, सादर अभिवादन। उत्तम गजल हुई है। हार्दिक बधाई।"
7 hours ago

सदस्य कार्यकारिणी
मिथिलेश वामनकर commented on AMAN SINHA's blog post काश कहीं ऐसा हो जाता
"आदरणीय अमन सिन्हा जी इस प्रस्तुति हेतु हार्दिक बधाई स्वीकार करें। सादर। ना तू मेरे बीन रह पाता…"
10 hours ago

सदस्य कार्यकारिणी
मिथिलेश वामनकर commented on दिनेश कुमार's blog post ग़ज़ल -- दिनेश कुमार ( दस्तार ही जो सर पे सलामत नहीं रही )
"आदरणीय दिनेश कुमार जी बहुत बढ़िया ग़ज़ल हुई है शेर दर शेर दाद ओ मुबारकबाद कुबूल कीजिए। इस शेर पर…"
10 hours ago

सदस्य कार्यकारिणी
मिथिलेश वामनकर commented on Sushil Sarna's blog post कुंडलिया .... गौरैया
"आदरणीय सुशील सरना जी बहुत बढ़िया प्रस्तुति हुई है। हार्दिक बधाई। गौरैया के झुंड का, सुंदर सा संसार…"
10 hours ago

सदस्य कार्यकारिणी
मिथिलेश वामनकर commented on AMAN SINHA's blog post यह धर्म युद्ध है
"आदरणीय अमन सिन्हा जी, इस प्रस्तुति हेतु हार्दिक बधाई। सादर"
10 hours ago

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service