चितौड़ भूमि के हर एक कण से
हमनें सुनी कहानी थी
वीर अनोखा महाराणा था
शूरवीरता जिसकी निशानी थी
चितौड़ भूमि के हर एक कण से, हमनें सुनी कहानी थी||
राणा सांगा का वंशज
जिसे राजवंश की लाज बचानी थी
सभी राजाओं को जीतता जाता
उस अकबर को धूल चटानी थी
चित्तौड़ भूमि के हर एक कण से, हमनें सुनी कहानी थी।।
निहत्थे शत्रु पर वार न करना
ये माँ से शिक्षा पाई थी
एक म्यान में दो तलवार सदा
बात…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on January 30, 2023 at 11:30am — No Comments
डर से जिनके थर्र-थर्र कांपे
जो मुगलों की नींव हिला बैठे
हमला करेंगे कब-कहाँ शिवाजी, नींद, उनकी उड़ा बैठे|
जीजा-शाहजी के पुत्र प्यारे
माँ शिवाई के उपासक थे
माता के नाम से शमशीर पास में, नाम उन्हीं से पाये थे|
हृदय सम्राट कहते थे उनको
काम जनता भलाई के करते थे
अष्ट प्रधान दरबार विराजे, जो मंत्रीपरिषद के सदस्य थे|
नारी का सम्मान हमेशा
नारी हिंसा-उत्पीड़न के…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on January 27, 2023 at 2:30pm — No Comments
गुरु प्रथा को आज यहाँ
मैं काव्य रूप में कहता हूँ
क्षमा माँगता कर जोड़कर
जो कुछ गलत कह जाता हूँ||
शीश झुकाऊँ गुरु चरण में
आज यहाँ गुरु की महिमा कहता हूँ
अंतरात्मा पवित्र है मेरी
जिसे गंगा सी पवित्र बतलाता हूँ||
हिंदू-इस्लाम से अलग धर्म एक
जिसे सिख धर्म बतलाता हूँ
पहले गुरु थे नानकदेव जी
धर्मग्रंथ ‘गुरुग्रंथ शाहिब’ मैं कहता हूँ||
तलवंडी में जन्म जो पाये
आज ननकाना उसे कहता…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on January 27, 2023 at 12:00pm — No Comments
अंधा, बहरा कभी गूंगा बनता
रिश्तों की जिसको परवाह हो
मान-अपमान का भोग भी करता
चिंतित रहता, परिवार पर उसके कलंक न हो।।
सोच-समझकर सही फैसले लेता
ताकि घर में कलह न हो
उत्तरदायित्व भी लेता हरदम
फैसलों में उसके कभी दो राय न हो।।
शान-शौकत सब भूलता अपनी
पद-प्रतिष्ठा का भी अभिमान न हो
सबकी खुशी में उसकी खुशी है
चाहे किए त्याग का नाम न हो।।
होती जिम्मेदारियां बड़ी है उसकी
जग में चाहे…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on August 23, 2022 at 11:00am — 1 Comment
सुनसान सड़क, सुनसान रात है, सुनसान सबके अन्तर्मन
कैसे विपदा आन पड़ी ये, दुख, तड़प और है उलझन ||
चिराग भुझ रहे हर पल, हर क्षण, लगा दो चाहे तन, मन, धन
कड़ा समाधान न मिला अभी तक, जकड़ रहा है गहरा तम ||
भूख, प्यास और खाली है घर, रोजी रोटी भी हो गई बंद
वायु में जैसे विष घुला है, कैसा संकट ये कैसा कष्ट ||
हर पीड़ित अब यही पूछता, भूख लगने पर हो बंधन
पापी-खाली पेट तो मान रहा न, कैसे इच्छापूर्ति करेगा रंक ||
हाथ…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on April 18, 2021 at 10:00am — No Comments
शिकायत कभी भी खत्म ना होती
कोई जीवन चाहे कुर्बान करें
खाली दिमाग का सब फितूर है
ये सोच के अपना काम करें ||
हर तरह के लोग जहां में
बस मेहनती लोगो की बात करें
कष्ट सहकर भी हार ना माने
जज्बे को उनके सलाम करें ||
पद मिले तो अभिमान में भरते
ना बड़े-छोटे का सम्मान करें
संस्कारों की बात कहीं ना
बस अपने कर्मो का गुणगान करें ||
कुछ लोगो की आदत बुरी है
उनकी कभी ना बात करें
हर…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on January 27, 2021 at 6:30pm — 1 Comment
मौन रहता सच सदा ही, आवाज झूठ ही करता है
कर्म दिखाता सच का चेहरा, झूठ भ्रम को पैदा करता है ||
प्रमाण देता झूठ सदा ही, खूब खोखले दावे करता है
परवाह ना सच को किसी बात की, वो तो हौंसले की उड़ान को भरता है ||
तकलीफ होती झूठ को हरदम, ना खुशी बर्दास्त ही करता है
आग लगाता कहीं ना कहीं, जब भी शोर वो करता है ||
सच सागर सी शक्ति का मालिक, सदा मर्यादा…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on January 20, 2021 at 9:59pm — 1 Comment
धन, दौलत तो उपयोग की वस्तु, जाती कभी भी साथ नहीं
कद्र ना होती उस शख्स की, पैसा जिसके पास नहीं ||
आज बचा लो कल मिलेगा, इसे बचाना दोष नहीं
दर-दर की वो ठोकर खाता, गरीब की कोई औकात नहीं ||
सुख-वैभव उसके दर विराजे, पैसो की ना जिसके पास कमी
अनकहे रिश्ते खुद बन जाते, आदर्श बनती हर बात कही ||
कुछ दोष तो यूं छिप जाते, उम्मीद जिसकी होती…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on December 19, 2020 at 1:44pm — 2 Comments
एक भ्रात है भरत के जैसा,
जिसमें कुछ पाने का भाव नहीं
समर्पित करता भ्रात चरण में,
राज्य संग सुख, चैन सभी ||
तिलभर भी छल ना मन में,
जग भी उसके साथ नहीं
कठोरता/ताने सहता सारे जन की,
मातृ की करनी उसकी सभी ||
विभीषण भी एक भ्रात उधर है
सिंहासन पर जिसकी आँख लगी
कठिन समय में भ्रात छोड़ता,
शत्रुओं को बताता भेद सभी ||
ना अंतक्रिया भी भ्रात की करता
सुख-भोग से भी इंकार…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on December 15, 2020 at 6:58pm — 2 Comments
कब रुका जो आज रुकेगा, वक़्त है ये तो चलता रहेगा
वक्त पर हकूमत कर सके ऐसा, नहीं जन्मा जो अब जन्मेगा ||
संग में इसके हँसना-रोना, सबको संग में इसके चलना पड़ेगा
अटल होकर चल रहा जो, उसे, वक़्त के आगे झुकना पड़ेगा ||
बेदर्दी ये वक़्त बड़ा है, घाव-क्लेश तो देता रहेगा
खुशियों के पल छोटे करके, दशा पर तेरी हँसता रहेगा ||
आस बांधता, विश्वास दिलाता, विश्वासघात भी करता रहेगा
गिरगिट जैसा रूप बदल कर, अनुभव खट्टे-मीठे देता रहेगा…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on December 3, 2020 at 2:30pm — 2 Comments
नहीं माँगता जीवन अपना, पर बेवजह मुझको काटो ना
जो ना आये जहां में अब तक, उनके लिए भी वृक्ष छोड़ो ना ||
नहीं रहेगा जहर हवा में, पेड़ पौधो को लगा दो ना
वायु प्रदूषण नाम ना होगा, बारे आक्सीजन के भी सोचो ना ||
पृकृति का संतुलन बना रहे यूं, करना खिलवाड़ उससे छोड़ो ना
मन, स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा, जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ो ना ||
वायु प्रदूषण एक…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on November 30, 2020 at 11:06pm — 2 Comments
एक प्रश्न
अन्नदाता क्यूँ रोड़ पड़ा
निजीकरण का दौर बढ़ा
कोरोना की स्थिति विकट है
हर नागरिक क्यूँ मजबूर बड़ा||
नयें नियमों की अदला-बदली
भारत परिवर्तन की ओर बढ़ा
भविष्य का तो पता नहीं
पर आज बेरोजगारी का मुद्दा बड़ा ||
छोटे से लेकर बड़े व्यापारी तक
हर जन में क्यों आक्रोश बढ़ा
युवा रोजगार को तरस रहे
आज, आंदोलनों का क्यूँ शोर बड़ा ||
चकनाचूर है आर्थिक…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on November 29, 2020 at 7:06pm — 2 Comments
भारतीय इतिहास में रानी अहिल्याबाई का अपना ही इतिहास है जो दया, परोपकार, प्रेम और सेवा भाव की भावना से ओतप्रोत थी| रानी अहिल्याबाई एक ऐसी ही रानी थी जिसने रानी होते हुए भी खुद को कभी रानी नहीं माना बल्कि ईश्वर का एक प्रतिनिधि समझ कर ही अपने राज्य पर राज किया| जीवन रहते उन्हें इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन वह परिस्थितियों से घबराए बिना अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ती रही| वह युद्ध में विश्वास नहीं कर करती ना ही उन्हें खून-खराबा पसंद…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on October 31, 2020 at 11:25am — 1 Comment
भारत वर्ष के इतिहास में नारियों की उपलब्धियों की जितनी बातें की जाये उतनी ही कम है| भारत के एक वीर नारी के बारे में पढ़ो तो दूसरी के बारे में अपने आप ही उत्सुकता जाग जाती है| उन महान योद्धाओं के व्यक्तित्व, साम्राज्य, युद्ध रणनीति और उनके कौशल को अधिक से अधिक जानने का मन करता है| वर्तमान में औरंगज़ेब लगभग समूचे उत्तर भारत को जीतने के पश्चात दक्षिण में अपने पैर जमा चुका था| अब उसकी इच्छा थी कि वह पश्चिमी भारत को भी जीतकर…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on August 13, 2020 at 7:30pm — 4 Comments
मुँह लटकाए बैठा है क्यूँ
हौंसला अपना बुलंद कर
गोर्वित वंश का वंशज है तू
निडर होकर आगे बढ़ ||
कदम चूमेगी मंजिल एक दिन
अनिश्चितता ना हृदय धर
कट जायेगी दुख की घड़ियाँ
इसकी ना तू चिंता कर ||
हर पल हर क्षण वक़्त बदलता
इसके संग तू खुद को बदल
कर्तव्य धर्म की पुजा कर
कर्मठता संग तू आगे बढ़ ||
स्वर्ण इतिहास है तेरे वंश का
उसकों तू ना कलंकित कर
समस्याओ से यदि टूट जाएगा…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on August 1, 2020 at 1:30pm — 2 Comments
भारतवर्ष क्रांतिकारी महापुरुषों और वीरांगनाओं से भरा पड़ा है जिनके बारे में जितना पढ़ा जाये कम ही नजर आता है| कभी-कभी तो ऐसा लगता है पता नहीं किस मिट्टी के बने होते होंगे वे लोग जो देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने ले लिए हर वक़्त तैयार रहते थे| इस संघर्ष में उच्च, पिछड़े समाज और दलित समुदायों से आने वाली औरतों के साथ-साथ बहुत सी भटियारिनें या सराय वालियां, तवायफे भी थीं| जिनके सरायों में विद्रोही योजनाएं बनाते थे जाने कितनी तो कलावंत और…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on July 22, 2020 at 5:00pm — 2 Comments
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अनेक वीर नारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था| इस प्रथम स्वाधीनता संग्राम में देश के सभी वर्गों ने अपनी-अपनी हैसियत के अनुसार उसमे योगदान देने में अपना पूरा सहयोग दिया| इस संग्राम में भाग लेने वाली नारियों ने अपने धर्म जाति की परवाह किए बिना अपने त्याग और बलिदान की एक अनोखी मिशाल पेश की और आने वाली पीढ़ियो के लिए मार्गदर्शक बनी| प्रथम भारतीय विद्रोह की सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें केवल शाही राजघरानो या कुलीन पृष्ठभूमि वाली नारियों ने ही भाग नहीं लिया था…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on July 19, 2020 at 3:30am — No Comments
बेगम हज़रत महल भारतवर्ष की आज़ादी में कई सारे क्रांतिकारी वीर-वीरांगनाओं ने अपना पूरा योगदान दिया | यहाँ तक कि भारत माँ के सम्मान, स्वाभिमान और इसकी आजादी को बचाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया| बेगम हज़रत महल का व्यक्तित्व उस समय भारतीय समाज की सामंत मान्यताओ में बंधी नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है | ऐसे में रानी लक्ष्मीबाई का चरित्र हमारे समाज की सशक्त महिला व देवी तुल्य भाव को प्रदर्शित करता है| सोचने की बात यह है कि अलग-अलग परिस्थितियों से आई दोनों नारियाँ कैसे समाज में एक आदरणीय…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on July 14, 2020 at 4:02pm — 3 Comments
भारतवर्ष के इतिहास में पृथ्वीराज चौहान को अपने समय का सबसे बड़ा योद्धा माना जाता है| जिसकी वीरता के किस्से उस समय पूरे भारत में गूंज रहे थे| पृथ्वीराज चौहान अजमेर राज्य का स्वामी बना तो उसके चाचा पृथ्वीराज को चौहान राज्य का वास्तविक अधिकारी नहीं मानते थे। इसी कारण पृथ्वीराज के चाचा अपरगांग्य ने पृथ्वीराज के विरुद्ध विद्रोह कर दिया तो पृथ्वीराज ने अपने चाचा को परास्त कर उसकी हत्या कर दी। इस पर पृथ्वीराज के दूसरे चाचा व अपरगांग्य के छोटे भाई नागार्जुन ने…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on July 13, 2020 at 12:09pm — 4 Comments
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मी बाई की के साथ झलकारी बाई का नाम भी बड़ी सम्मान के लिए जाता है | एक वही थी जिन्होने रानी का हर कदम पर साथ दिया और उनकी कदकाठी कुछ मेल खाती थी |इनके बलबूते ही रानी लक्ष्मी बाई संग्राम में अंग्रेज़ो की आखों में धूल झोंकने में सफल रही | लेकिन इसे विडम्बना ही कहेंगे की सक्षम होने के बावजूद भी इतिहासकारों ने उसे वो सम्मान नहीं दिया जिसकी वह हकदार थी | जाति व्यवस्था में दबे होने के कारण हमारे देश के बहुत से वीर-वीरांगनाए इसी सोच में दबकर गुमनाम हो गए जीने…
ContinueAdded by PHOOL SINGH on June 25, 2020 at 4:30pm — 2 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2023 Created by Admin.
Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |