Time: December 30, 2012 from 2:30pm to 7pm
                    Location: Toronto, Canada
                                            Street: 49 maple valley st
                        City/Town: Brampton
                        Website or Map: http://vishvahindisansthan.com
                        Phone: 905-794-4488, 647-993-0330
                                        Event Type: kavi, sammelan
                    Organized By: Prof. Saran Ghai
                    Latest Activity: Dec 30, 2012                
                                                                            Export to Outlook or iCal (.ics)
                                                                            		    
विश्व कवि सम्मेलन २०१२
“काव्यमाधुरी”
विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा की प्रस्तुति
दिनांक : दिसंबर ३०, २०१२
उद्धेष्य: इस विश्व कवि सम्मेलन का उद्धेष्य विश्वस्तर पर हिंदी कविता का वर्चस्व स्थापित करना है व विश्व के सभी हिंदी कवियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ से वे हिंदी की वैश्विक पहचान बनाने में अपना सशक्त योगदान दे सकें।
पूर्वाभ्यास: विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा के तत्वावधान में समय-समय पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलनों में अलग-अलग तरह के प्रयोग किये जाते हैं कि किस प्रकार कवि सम्मेलनों को और अधिक सार्थक, मनोरंजक तथा बहुप्रयोजनीय बनाया जा सकता है। इसी क्रम में अभी पूर्व में हुए कवि सम्मेलन में हमने हर कवि से दो कविताएँ मंगवाईं थीं। कवि सम्मेलन में एक कविता कवि ने स्वयं अपनी पढ़ी तथा एक किसी अन्य कवि की। । सभी कवियों ने अपनी कविता से भी अधिक अच्छी तरह दूसरे कवि की कविता पढ़ी। यह एक अत्यधिक सफल प्रयास रहा जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में और भी बड़े स्तर पर ऐसे ही प्रयोग करने को उत्साहित किया। उसी प्रयोग की सफलत से अनुप्रेरित होकर विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा ने अगला कवि सम्मेलन “विश्व कवि सम्मेलन” के रूप में सम्पन्न करना निर्धारित किया है।
पद्धति: इस अनूठे अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिये विश्व के समस्त हिंदी कवियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपनी पसंद की कोई एक कविता (लगभग २० पंक्तियों की), अपने संक्षिप्त परिचय (लगभग ५ पंक्तियों में) तथा अपने चित्र (मंच पर कविता पढ़ते हुए हो तो अधिक उत्तम) के साथ विश्व हिंदी संस्थान की वैब साइट: www.vishvahindisansthan.com पर २० दिसंबर, २०१२ रात ११.५९ बजे तक अपलोड करदें। इसके लिये आप वैब साइट पर जाकर स्वयं को साइन अप करके लाग-इन करें और (Add New Article/Poetry) पेज पर अपनी कविता Poetry Category में पोस्ट कर दें। यदि कोई कठिनाई आ रही हो तो आप सारी सामग्री e-mail: vishvahindi@gmail.com पर भी भेज सकते हैं।
प्राप्त कविताएँ इस कवि सम्मेलन में पूरे आदर-सम्मान व कवि परिचय सहित कनाडा के हिंदी भाषी कवियों द्वारा पढ़ी जाएंगी जिन्हें कनाडाई टीवी चैनलों, यू ट्यूब तथा विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा की वैब साइट पर आपके अवलोकनार्थ अपलोड कर दिया जायगा, ताकि आप भी अपनी कविता का अपने परिवारजन व इष्टमित्रों के साथ आनंद उठा सकें।
आपका योगदान: तनिक से श्रम से आप हिंदी के इस “विश्व कवि सम्मेलन” को हिंदी काव्य महोत्सव की ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। केवल इतना भर कीजिये कि आप जितनी भी हिंदी की अन्य वैब साइट्स से जुड़े हैं, उन तक इस “विश्व कवि सम्मेलन” की जानकारी उपलब्ध करवा दीजिये तथा अपने सभी इष्ट-मित्र कवियों से हमारी व स्वयं अपनी ओर से अनुरोध कीजिये कि वे भी अपनी कविता, अपने परिचय व चित्र के साथ अपलोड करदें।
अधिक जानकारी के लिये संपर्क: प्रो. सरन घई, संस्थापक, विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा फ़ोन 905-794-4488, 647-993-0330, email: vishvahindi@gmail.com website: www.vishvahindisansthan.com
Comment
आदरणीय घई साहब, आप अप्रत्यक्ष रूप से साहित्यकारों को कनाडा में मंच प्रदान कर रहे हैं, बहुत ही सार्थक पहल है । कार्यक्रम सफलता हेतु शुभकामनायें ।
और भी जो मित्र अपनी कविताएँ भेजना चाहते हैं, २८ दिसंबर तक भेज दें। कृपया अपना परिचय तथा चित्र भेजना न भूलें। धन्यवाद। Email address: vishvahindi@gmail.com
प्रिय छ्त्रपाल जी, कवि सम्मेलन हेतु आपने कोई खर्च नही. करना, हमने केवल कविताएँ मंगवाई हॆं जो हमारे कनाडावासी कवि यहाँ कविसम्मेलन में पढ़ेंगे। आप अपनी कविता हमें vishvahindi@gmail.com पर अपने चित्र तथा परिचय के साथ भेज दीजिये। धन्यवाद।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
    © 2025               Created by Admin.             
    Powered by
    
    
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
RSVP for Vishva Kavi Sammelan 2012 "Kavya Madhuri" to add comments!
Join Open Books Online