ग़ज़ल- रोज़ सितम वो ढाते देखो हम बेबस बेचारों पर

रोज़ सितम वो ढाते देखो हम बेबस बेचारों पर
कोई अंकुश नहीं लगाता इन सरमाया दारों पर।

मजदूरों का जीवन देखो कितना मुश्किल होता है
बिस्तर पास नहीं जब होता सो जाते अख़बारों पर।

भूक ग़रीबी ज्यों की त्यों क्यों तख़्त नशीं कुछ तो बोलो
दोष मढ़ोगे कब तक आख़िर पिछली ही सरकारों पर।

वक़्त नहीं है पास किसी के सबको अपनी आज पड़ी
दौर पुराना ख़्वाब लगे जब भीड़ जुटे चौबारों पर।

बच्चे झुककर बात करेंगे घर के सारे लोगों से
आईने जब लग जाएँगे घर की सब दीवारों पर।

शह पर सरमाया दारों की झूठी ख़बरें छाप रहे
कैसे अब विश्वास करें हम यारो इन अख़बारों पर।

(मौलिक व अप्रकाशित)

  • अमीरुद्दीन 'अमीर' बाग़पतवी

    जनाब सुरेन्द्र नाथ सिंह 'कुशक्षत्रप' साहिब आदाब, इस ख़ूबसूरत और प्यारी ग़ज़ल पर दाद के साथ मुबारकबाद पेश करता हूँ । सादर । आपसे निवेदन है कि ग़ज़ल की बह्र लिख दिया करें। 

  • नाथ सोनांचली

    आद0 अमीरुद्दीन 'अमीर' जी सादर अभिवादन। आपकी बात सर आँखों पर। यह बहरे मीर पर ग़ज़ल लिखी थी

    22 22  22 22 22 22 22 2

    आपकी उपस्थिति और दाद का हृदयतल से अभिनन्दन। आभारी हूँ आपका

  • सालिक गणवीर

    भाई सुरेंद्र नाथ सिंह 'कुशक्षत्ररप'

    सादर अभिवादन

    एक बेहद शानदार ग़ज़ल के लिए शैर दर शैर दाद और मुबारकबाद स्वीकार करें. सादर.

  • TEJ VEER SINGH

    हार्दिक बधाई आदरणीय सुरेन्द्र नाथ सिंह 'कुशक्षत्रप' जी।बेहतरीन गज़ल।

    शह पर सरमाया दारों की झूठी ख़बरें छाप रहे
    कैसे अब विश्वास करें हम यारो इन अख़बारों पर।

  • लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'

    आ. भाई सुरेंद्र नाथ जी, सादर अभिवादन । उत्तम गजल हुई है । हार्दिक बधाई स्वीकारें ।

  • नाथ सोनांचली

    आद0 प्रिय भाई सालिक गणवीर जी सादर अभिवादन। ग़ज़ल पर आपकी उपस्थिति और दाद के लिए हृदयतल से अभिनन्दन, आभार। सादर

  • नाथ सोनांचली

    आद0 तेजवीर सिंह जी सादर अभिवादन।

    ग़ज़ल पर आपकी उपस्थिति और प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से आभार निवेदित करता हूँ।