सदस्य टीम प्रबंधन

नवगीत : सूर्य के दस्तक लगाना // सौरभ

सूर्य के दस्तक लगाना
देखना सोया हुआ है

व्यक्त होने की जगह
क्यों शब्द लुंठित
जिस समय जग
अर्थ ’नव’ का गोड़ता हो
कुंद होती दिख रही हो वेग की गति
और कर्कश वक्त
केंचुल छोड़ता हो

साधना जब
शौर्य का विस्तार चाहे
उग्र का पर्याय तब
खोया हुआ है

धूप के दर्शन नहीं हैं,
धुंध है बस
व्योम के उत्साह पर
कुहरा जड़ा है
जम रहा है आँख का पानी निरंतर
काल यह संक्रांति का
औंधा पड़ा है

अब प्रतीक्षा क्यों, शलाका हाथ ले लो
कोड़ दो संसार
तम बोया हुआ है
***
मौलिक और अप्रकाशित

  • लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'

    आ. भाई सौरभ जी, सादर अभिवादन। उत्तम नवगीत हुआ है बहुत बहुत हार्दिक बधाई।


  • सदस्य टीम प्रबंधन

    Saurabh Pandey

    इस स्नेहिल अनुमोदन हेतु हार्दिक धन्यवाद, आदरणीय लक्ष्मण धामी जी. 

  • Ashok Kumar Raktale

       सूर्य के दस्तक लगाना
    देखना सोया हुआ है

    व्यक्त होने की जगह

    क्यों शब्द लुंठित
    जिस समय जग
    अर्थ ’नव’ का गोड़ता हो... शीतकाल में सूर्य का ना प्रकट होना जब कि संसार नव वर्ष का ढोल पीट रहा है. किन्तु प्रकृति में तो धुंध है, उदासी है. यही मन करता है सूर्य के दर पर एक दस्तक हो. सभी उत्साहियों को अवगत कराने का यह समय है. 

    आदरणीय सौरभ जी सादर प्रणाम, सुन्दर जाग्रति लाता नवगीत रचा है आपने. हार्दिक बधाई स्वीकारें. सादर