1222 - 1222 - 1222 - 1222
तुझे है जीतने की धुन तो ये इक़रार ले पहले
न हारेगा कभी भी तू किसी भी हार से पहले
अगर कुंदन के जैसा चाहता है तू चमकना तो
ज़रा शो'लों के दरियासे तू ख़ुद को तारले पहले
हवाओं की तरह आज़ाद बहना अच्छा लगता है
तो परवा छोड़ दुनिया की ज़रा रफ़्तार ले पहले
फ़रिश्तों की तरह मासूम होना है तेरी ख़्वाहिश
इताअत में तू रब की इस ख़ुदी को मार ले पहले
तुझे महताब…