२१२२ १२१२ २२
बल रहित मैं हूँ भीम कहता है तुच्छ खुद को असीम कहता है/१ * जिसकी आदत है घाव देने की वो स्वयम को हकीम कहता है/२ * आम पीपल को भूल बैठा वो और कीकर को नीम कहता है/३ * राम से जो गुरेज उस को नित क्यों तू खुद को रहीम कहता है/४ * धर्म क्या है समझ न पाया जो धर्म को वो अफीम कहता है/५ * हाथ जिसका है कत्ल में या रब वो भी खुद को नदीम कहता है/६ * लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' मौलिक/अप्रकाशित