प्यार से भरपूर हो जाना- ग़ज़ल

 मापनी १२२२ १२२२ १२२२ १२२२ 

बहुत आसान है धन के नशे में चूर हो जाना, 

बड़ा मुश्किल है दिल का प्यार से भरपूर हो जाना.  

 

अगर वो चाहता कुछ और होना तो न था मुश्किल,

मगर मजनूँ को भाया इश्क में मशहूर हो जाना. 

 

भले दो गज जमीं थी गॉंव में अपने मगर खुश थे, 

नगर में रास कब आया हमें मजदूर हो जाना. 

 

कभी तो आदमी को नारियल होना जरूरी है, 

हमें तो पड़ गया महँगा मियाँ अंगूर हो जाना.   

 

मेरी उल्फत के गुलशन को हिफाज़त की जरूरत है, 

जिया में तुम छुपा रखना भले ही दूर हो जाना.  

 

इबादत है मुहब्बत है यही मकसद यही मंजिल, 

है तुमसे माँग मेरी माँग का सिंदूर हो जाना. 

 

न हो आशीष वीणावादिनी का तो असम्भव है,

किसी का जायसी तुलसी कबीरा सूर हो जाना.

"मौलिक एवं अप्रकाशित"

Load Previous Comments